Monday, July 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. साइप्रस में PM मोदी का जोरदार स्वागत, एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति निकोस ने किया रिसीव; देखें तस्वीरें

साइप्रस में PM मोदी का जोरदार स्वागत, एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति निकोस ने किया रिसीव; देखें तस्वीरें

प्रधानमंत्री मोदी जब साइप्रस पहुंचे, तो वहां के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स खुद उनका स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद थे।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jun 15, 2025 22:38 IST, Updated : Jun 15, 2025 22:44 IST
पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर साइप्रस के राष्ट्रपति ने किया स्वागत
पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर साइप्रस के राष्ट्रपति ने किया स्वागत

PM Modi Cyprus visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दो दिवसीय यात्रा पर साइप्रस पहुंचे। यह यात्रा कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है, खासकर पहलगाम आतंकी हमले और 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर।

साइप्रस में गर्मजोशी भरा स्वागत

रविवार शाम को प्रधानमंत्री मोदी जब साइप्रस पहुंचे, तो वहां के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स स्वयं उनका स्वागत करने के लिए पर मौजूद थे, जो दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों का प्रतीक है। पीएम मोदी ने इस गर्मजोशी भरे स्वागत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, "साइप्रस पहुंच गया हूं। हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत करने के विशेष सम्मान के लिए साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स का आभार। यह यात्रा भारत-साइप्रस संबंधों को महत्वपूर्ण गति प्रदान करेगी, विशेष रूप से व्यापार, निवेश और अन्य क्षेत्रों में।"

दो दशकों के बाद भारतीय पीएम का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दशकों से अधिक समय में साइप्रस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भी 'एक्स' पर साझा मूल्यों और आकांक्षाओं पर आधारित भारत-साइप्रस साझेदारी पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस और विदेश मंत्री कॉन्स्टेंटिनोस कोम्बोस दोनों ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया, जो दोनों देशों के बीच गहरे ऐतिहासिक संबंधों को दर्शाता है। जायसवाल ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिए व्यापक चर्चा होगी।

साइप्रस के राष्ट्रपति ने क्या कहा?

साइप्रस के राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस ने प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को "ऐतिहासिक" और "रणनीतिक साझेदारी में एक नया अध्याय, जिसकी कोई सीमा नहीं है" बताया। उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साइप्रस में आपका स्वागत है। यहां, यूरोपीय संघ (ईयू) की दक्षिण-पूर्वी सीमा और भूमध्य सागर के प्रवेश द्वार पर आपका स्वागत है। हम साथ मिलकर आगे बढ़ने, बदलाव लाने और अधिक समृद्ध होने का वादा करते हैं।"

भारतीय प्रवासियों द्वारा उत्साहपूर्वक स्वागत

होटल पहुंचने पर, प्रधानमंत्री मोदी का भारतीय प्रवासियों ने 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारों के साथ उत्साहपूर्वक स्वागत किया। मोदी ने भारतीय समुदाय को उनके स्नेह के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि भारत साइप्रस के साथ संबंधों को गहरा करने के लिए काम करता रहेगा।

विदेश मंत्री एस जयशंकर भी दौरे पर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी लार्नाका अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर साइप्रस के अपने समकक्ष कॉन्स्टेंटिनोस कोम्बोस से मुलाकात की। जयशंकर ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री मोदी की साइप्रस यात्रा भारत और यूरोपीय संघ के बीच दीर्घकालिक द्विपक्षीय संबंधों और साझेदारी को और मजबूत करेगी। (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

'ईरान और इजरायल के बीच जल्द शांति होगी, दोनों देशों को सौदा करना चाहिए', डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान

Israel-Iran Conflict: ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए Advisory, शेयर किए गए इमरजेंसी नंबर्स

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement