Friday, July 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Israel-Iran Conflict: ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए Advisory, शेयर किए गए इमरजेंसी नंबर्स

Israel-Iran Conflict: ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए Advisory, शेयर किए गए इमरजेंसी नंबर्स

Israel-Iran Conflict: तेहरान में भारतीय दूतावास ने देश में मौजूद भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसके साथ ही, भारतीय दूतावास की ओर से इमरजेंसी नंबर्स भी शेयर किए गए हैं।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jun 15, 2025 16:31 IST, Updated : Jun 15, 2025 16:56 IST
तेहरान में इजरायली हमले की चपेट में आने के बाद एक तेल भंडारण सुविधा से उठती आग
Image Source : PTI तेहरान में इजरायली हमले की चपेट में आने के बाद एक तेल भंडारण सुविधा से उठती आग

Israel-Iran Conflict: इजरायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच, तेहरान में भारतीय दूतावास ने देश में मौजूद भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में यहां रह रहे भारतीय नागरिकों को दूतावास से संपर्क में रहने, गैर-जरूरी यात्रा से बचने और अपडेट के लिए दूतावास के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करते रहने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही, भारतीय दूतावास की ओर से इमरजेंसी नंबर्स भी शेयर किए गए हैं।

सिर्फ कॉल के लिए-

+989128109115

+989128109109

सिर्फ व्हाट्सएप के लिए-

+989010144557
+989015993320
+918086871709

बंदर अब्बास-

+989177699036

जाहेदान
+989396356649

तीसरे दिन भी ईरान में हमले

बता दें कि इजरायल ने रविवार को तीसरे दिन भी ईरान में हवाई हमले किए और इससे भी अधिक जोरदार हमले की धमकी दी। वहीं, ईरान ने भी इजराइल पर मिसाइलें दागनी जारी रखीं, जिसमें से कुछ (मिसाइलें) इजराइली वायु रक्षा प्रणाली को चकमा देकर देश के मध्य इलाके में इमारतों पर गिरीं।

परमाणु वार्ता हुई रद्द

इस बीच, ईरान और अमेरिका के बीच ओमान में होने वाली परमाणु वार्ता रद्द कर दी गई। शुक्रवार को इजराइल द्वारा ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर अचानक की गई बमबारी में कई शीर्ष जनरलों और परमाणु वैज्ञानिकों के मारे जाने के बाद क्षेत्र में एक लंबे संघर्ष की आशंका पैदा हो गई है। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने रविवार को कहा कि अगर उनके देश पर इजराइल के हमले बंद हो जाएं, तो उनके देश की ओर से की जा रही जवाबी कार्रवाई भी रुक जाएगी।

इजरायली सेना की चेतावनी

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा, "अगर आक्रमण बंद हो जाते हैं, तो हमारी जवाबी कार्रवाई भी बंद हो जाएगी।" इस बीच, इजरायली सेना ने रविवार को ईरानियों को ‘‘सैन्य हथियार उत्पादन कारखानों’’ को तत्काल खाली करने की चेतावनी दी, जिसके बाद नए हमलों की आशंका बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें:-

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement