
दुबई: इजरायल और ईरान में जारी जंग के बीच तेहरान की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने रविवार को कहा कि अगर उनके देश पर इजरायल के हमले बंद हो जाएं तो ‘हमारी जवाबी कार्रवाई भी रुक जाएगी।’ अराघची ने तेहरान में राजनयिकों के समक्ष यह टिप्पणी की है। शुक्रवार को इजरायली हमले शुरू होने के बाद अराघची पहली बार सार्वजनिक तौर पर नजर आए। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आक्रामण बंद हो जाते हैं तो हमारी जवाबी कार्रवाई भी बंद हो जाएगी।’’
इजरायल ने नहीं दी प्रतिक्रिया
इजरायल की ओर अब्बास अराघची के बयान पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अराघची ऐसे दिन नजर आए हैं जब उन्हें तेहरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम पर ओमान में अमेरिका के साथ बातचीत करनी थी, लेकिन इजरायली हमलों के बीच यह बातचीत नहीं हुई।
इजरायल ने दी थी चेतावनी
बता दें कि, शनिवार को इजरायल ने ईरान को कड़ी चेतावनी दी थी। इजरायली के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा था कि अगर ईरान ने मिसाइलें दागना जारी रखा तो तेहरान जल जाएगा। काट्ज के बाद इजरायल रक्षा बल (IDF) के प्रवक्ता ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि तेहरान अब सुरक्षित नहीं है।
इजरायल ने किया घातक हमला
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, इजरायल और ईरान एक-दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं। ताजा किए गए हमलों में इजरायल की सेना ने ईरान के रक्षा मंत्रालय का मुख्यालय उड़ा दिया है। इजरायल की ओर से ईरान कई अन्य बेहद अहम ठिकानों पर भी अटैक किया गया है जिनमें तेहरान और बुशहर में ऑयल डिपो और गैस रिफाइनरी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: