Tuesday, June 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. इजरायल ने रात भर ईरान में मचाई तबाही, मिसाइलों की कर दी बौछार, 10 प्वाइंट्स में जानें कितना हुआ नुकसान

इजरायल ने रात भर ईरान में मचाई तबाही, मिसाइलों की कर दी बौछार, 10 प्वाइंट्स में जानें कितना हुआ नुकसान

ईरान ने शुक्रवार की रात इजरायल के तेल अवीव सहित कई इलाकों में मिसाइल अटैक किया था। अब इजरायल ने शनिवार की रात ईरान के कई ठिकाने तबाह किए हैं। 10 प्वाइंट्स में जानें कितना नुकसान हुआ है?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jun 15, 2025 10:06 IST, Updated : Jun 15, 2025 10:25 IST
ईरान और इजरायल की जंग
Image Source : PTI ईरान और इजरायल की जंग

ईरान की राजधानी तेहरान में धमाकों के बाद अब ‘तेहरान जल रहा है’ जैसे बयान इजरायली रक्षा मंत्री की ओर से आए, तो ईरान की इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने चेताया कि अगर इजरायल इसी तरह से हमले जारी रखता है, तो जवाब और ज्यादा व्यापक होगा। इस तरह से ईरान ने इजरायल को लेकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। इसपर, इजरायल ने कहा है कि हमारे पास ईरान के खिलाफ  कार्रवाई करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।

10 प्वाइंट्स में जानें किसे कितना हुआ नुकसान 

  1. इजरायल और ईरान में रविवार की सुबह से ही सायरन की आवाजें गूंज रही हैं। इजरायल की राजधानी यरुशलम और तेल अवीव जैसे बड़े शहरों में लगातार सायरन बज रहे हैं। शनिवार की रात से दोनों ओर से लगातार हवाई हमले जारी हैं। इजरायल ने ईरान के रक्षा मंत्रालय को निशाना बनाने का दावा किया है और साथ ही उसने ईरान के कई बड़े ऑयल डिपो और गैस रिफाइनरी पर मिसाइलें दागी हैं।

     

  2. ईरान की राजधानी तेहरान में रविवार रात को एक रिहायशी गगनचुंबी इमारत पर इजरायल के मिसाइल हमले में 29 बच्चों सहित 60 लोगों की मौत हो गई है। तो वहीं इजरायल ने कहा है कि ईरान ने रविवार की रात इजरायल पर यूएवी लॉन्च किया। इजरायल ने कहा, हम उनमें से कई को रोक रहे हैं। इस समय लाखों इजरायली सायरन बजने के कारण अपना घर बार छोड़कर सुरक्षित जगहों पर शरण लेने के लिए भाग रहे हैं।
     
  3. इजरायल ने कहा कि जैसे-जैसे ईरान परमाणु हथियारों की ओर बढ़ रहा है और निर्दोष नागरिकों को निशाना बना रहा है, आईडीएफ इजरायल की रक्षा करने और एक ऐसे खतरे को रोकने के लिए कार्रवाई कर रहा है जिसे दुनिया अनदेखा नहीं कर सकती।
     
  4. इजरायल की नजर ईरान की सभी न्यूक्लियर प्लांट्स को पूरी तरह से तबाह करने पर है। बता दें कि ईरान में पांच बड़े न्यूक्लियर प्लांट हैं, जिनमें फोर्दो  से लेकर खोनडाब, नतांज, इस्फहान और बुशहेर है। इजरायल ने कहा कि 15 परमाणु बम, ईरान इतने परमाणु हथियार बना सकता था, इससे पहले कि हम उन्हें रोक पाते। हमारे पास ऑपरेशन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। यह हमारे अस्तित्व के लिए है।
     
  5. ईरान की राजधानी तेहरान के पास शाहरान ऑयल डिपो को इजरायल ने निशाना बनाया है। इससे पहले बुशहर शहर के पास एक गैस फील्ड और अबादान में ऑयल रिफाइनरी पर भी इजरायल ने अटैक किया है। इसके साथ ही ईरान के एक  पोर्ट पर भी इजरायली अटैक की खबरें हैं।
     
  6. इजरायल ने ईरान में "अयातुल्ला शासन के हर लक्ष्य" पर हमला करने की धमकी दी है, जिसके राष्ट्रपति ने चेतावनी दी है कि यदि इजरायली हमले जारी रहे तो कड़ी प्रतिक्रिया दी जाएगी, जिससे संघर्ष बढ़ने की आशंका बढ़ गई है।
     
  7. इजरायल कैट्ज ने कहा, "ईरानी तानाशाह ईरान के नागरिकों को बंधक बना रहा है और एक ऐसी वास्तविकता ला रहा है जिसमें उन्हें - विशेष रूप से तेहरान के निवासियों को - इजरायली नागरिकों को हुए आपराधिक नुकसान के कारण भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।"
     
  8. इजरायल ने ईरान के बुशहर में फज्र गैस रिफाइनरी पर हमला किया है, जिसे दुनिया के सबसे बड़े प्राकृतिक गैस भंडार के रूप में जाना जाता है और इस रिफाइनरी से रोजाना 125 मिलियन क्यूबिक मीटर गैस प्रोसेस की जाती है। कहा जा रहा है कि बीते 48 घंटों में ईरान पर इजरायल के हमलों में 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इज़राइली सेना ने शनिवार को कहा कि पिछले दिन ईरानी परमाणु सुविधाओं पर उसके हवाई हमलों के परिणामस्वरूप नौ प्रमुख ईरानी परमाणु वैज्ञानिकों की मौत हो गई।
     
  9. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खामेनेई ने दो टूक कहा है कि इस जंग को शुरू तो इजरायल ने किया है लेकिन अब वह इससे बाहर नहीं निकल सकता। अब इजरायल के लिए जहन्नुम के दरवाजे खोले जाएंगे।
     
  10. खामेनेई के इस बयान के बाद ईरान ने इजरायल पर हमले तेज कर दिए हैं। इजरायल की राजधानी तेल अवीव की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें ईरानी हमलों की वजह से भारी तबाही नजर आ रही है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement