A
Hindi News गुजरात VIDEO: अहमदाबाद में बुलडोजर कार्रवाई, 430 रिहायशी और 30 कमर्शियल स्ट्रक्चर किए गए ध्वस्त

VIDEO: अहमदाबाद में बुलडोजर कार्रवाई, 430 रिहायशी और 30 कमर्शियल स्ट्रक्चर किए गए ध्वस्त

वानर-वट तालाब के आस-पास बने अवैध निर्माणों को हटाया गया। इस कार्रवाई में 430 रिहायशी और 30 कमर्शियल स्ट्रक्चर ध्वस्त किए गए।

वटवा के वानर-वट तालाब के आस-पास चला बुलडोजर- India TV Hindi Image Source : REPORTER वटवा के वानर-वट तालाब के आस-पास चला बुलडोजर

गुजरात के अहमदाबाद के वटवा इलाके में स्थित वानर-वट तालाब के आस-पास हुए अतिक्रमण पर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को प्रशासन ने सरकारी बुलडोज़र चलाते हुए तालाब के चारों ओर बने अवैध निर्माणों को हटाया। इस कार्रवाई में 430 रिहायशी और 30 कमर्शियल स्ट्रक्चर ध्वस्त किए गए।

हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत

यह अतिक्रमण लंबे समय से चला आ रहा था। कार्रवाई से पहले प्रभावित लोगों ने डिमोलिशन के खिलाफ गुजरात हाई कोर्ट का रुख भी किया था, लेकिन कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली। इसके बाद अहमदाबाद नगर निगम (AMC) ने पूरी तैयारी के साथ अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की।

58,000 वर्ग मीटर क्षेत्र होगा रिक्लेम

नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, इस अभियान के तहत तालाब क्षेत्र में कुल 58,000 वर्ग मीटर भूमि को रिक्लेम किया जाएगा। इसमें से 28,000 वर्ग मीटर हिस्सा सीधे तालाब के जलक्षेत्र से जुड़ा है, जिसे अतिक्रमण मुक्त कर दोबारा विकसित किया जाएगा।

तालाबों को किया जाएगा इंटरलिंक

AMC की योजना के तहत वानर-वट तालाब को आस-पास के अन्य तालाबों से इंटरलिंक किया जाएगा, जिससे जल संरक्षण और जल स्तर सुधार में मदद मिलेगी। इसके साथ ही तालाब का ब्यूटीफिकेशन भी किया जाएगा, ताकि क्षेत्र के लोगों को बेहतर पर्यावरण और सार्वजनिक स्थान मिल सके।

तीन टीपी रोड भी होंगे क्लियर

इस कार्रवाई का एक बड़ा फायदा यह भी होगा कि इलाके की तीन टाउन प्लानिंग (TP) रोड्स पूरी तरह क्लियर हो जाएंगी। इससे ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार और भविष्य की इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं को गति मिलने की उम्मीद है। पूरी कार्रवाई के दौरान अहमदाबाद नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-

4 साल की मासूम से दुष्कर्म, बच्ची ने टीचर से प्राइवेट पार्ट में दर्द की शिकायत की तो हुआ खुलासा

ठंड फिर दिखाएगी असर... देश के कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट