Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. 4 साल की मासूम से दुष्कर्म, बच्ची ने टीचर से प्राइवेट पार्ट में दर्द की शिकायत की तो हुआ खुलासा

4 साल की मासूम से दुष्कर्म, बच्ची ने टीचर से प्राइवेट पार्ट में दर्द की शिकायत की तो हुआ खुलासा

बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना तब सामने आई, जब बच्ची ने एक आंगनवाड़ी टीचर को बताया कि उसे अपने प्राइवेट पार्ट्स में दर्द हो रहा है।

Reported By : T Raghavan Edited By : Malaika Imam Published : Jan 20, 2026 08:22 am IST, Updated : Jan 20, 2026 08:23 am IST
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार- India TV Hindi
Image Source : REPORTER दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

केरल के कोझिकोड जिले में 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। घटना जिले के मुक्कम इलाके से सामने आई है। आरोपी की पहचान 22 साल के मुहम्मद मिथिलाज के रूप में हुई है। यह घटना तब सामने आई, जब बच्ची ने एक आंगनवाड़ी टीचर को बताया कि उसे अपने प्राइवेट पार्ट्स में दर्द हो रहा है।

प्राइवेट पार्ट्स में दर्द की शिकायत की

पुलिस ने मुहम्मद मिथिलाज को वायनाड से गिरफ्तार किया, जो अपने दोस्त के घर अक्सर आता-जाता था। रिश्तेदारों को इस बात का पता नहीं था कि जिस व्यक्ति को उन्होंने इतने भरोसे से अपने घर में जगह दी थी, वह चार साल की बच्ची का यौन शोषण कर रहा था। एक दिन, आंगनवाड़ी आई बच्ची ने अपने शरीर और प्राइवेट पार्ट्स में दर्द की शिकायत की और टीचर ने इस मामले में पूछताछ की, तो बच्ची ने बताया कि उसके साथ सेक्सुअल एब्यूज हुआ है।

वायनाड से आरोपी को किया गया गिरफ्तार

बच्ची ने टीचर को बताया कि यह  यौन शोषण उसके घर आए बड़े भाई ने किया था। इसके बाद टीचर ने बच्ची के पेरेट्स और फिर पुलिस को बताया। माता-पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया और वायनाड से मुहम्मद मिथिलाज को गिरफ्तार कर लिया गया।

एक अन्य खबर में, केरल के कोझिकोड में पुलिस ने 42 वर्षीय व्यक्ति की कथित आत्महत्या के संबंध में एक महिला के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आरोप है कि महिला ने बस यात्रा के दौरान व्यक्ति पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसके बाद उसने कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। 

ये भी पढ़ें-

ठंड फिर दिखाएगी असर... देश के कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

तमिलनाडु: फेस्टिवल के दौरान गुब्बारे में गैस भरते समय फटा सिलेंडर, एक शख्स की मौत; 18 घायल

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। क्राइम से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement