A
Hindi News गुजरात नकली किन्नर बनकर शादी में नेग लेने पहुंचे, असली किन्नरों ने नग्न कर जमकर पीटा; VIDEO आया सामने

नकली किन्नर बनकर शादी में नेग लेने पहुंचे, असली किन्नरों ने नग्न कर जमकर पीटा; VIDEO आया सामने

शादी समारोह में नकली किन्नर बनकर आए दो शख्स को जबरन वसूली करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। इसके बाद असली किन्नर समाज ने उन्हें जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।

नकली किन्नरों को जमकर पीटा गया।- India TV Hindi Image Source : REPORTER नकली किन्नरों को जमकर पीटा गया।

हिंदू संस्कृति में शुभ अवसरों पर आशीर्वाद देने आने वाले किन्नर समाज का सम्मान किया जाता है, लेकिन सूरत जिले के बारडोली तालुका में एक ऐसी हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जिसने पूरे किन्नर समाज और स्थानीय लोगों को चौंका दिया है। शादी समारोह में नकली किन्नर बनकर आए दो शख्स को जबरन वसूली करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया, जिसके बाद असली किन्नर समाज ने उन्हें सार्वजनिक रूप से सबक सिखाया।

यह घटना बारडोली तालुका के सरभोन गांव की है, जहां एक शादी समारोह चल रहा था। दो शख्स किन्नर का वेष धारण कर आशीर्वाद देने पहुंचे और उन्होंने मेजबान परिवार से हजारों रुपये की जबरन मांग शुरू कर दी। शादी समारोह में मौजूद लोगों को उनके व्यवहार और अत्यधिक मांग पर शक हुआ। उन्होंने बिना देरी किए स्थानीय असली किन्नर समाज के सदस्यों को इस मामले की जानकारी दी।

नकली किन्नरों का हुआ पर्दाफाश

सूचना मिलते ही किन्नर समाज की सरदार कुंवरबा अपने साथियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचीं। उन्होंने दोनों संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। उनके व्यवहार और जवाबों से शक गहरा गया। गहन जांच में जल्द ही यह पुष्टि हो गई कि दोनों व्यक्ति असली में किन्नर नहीं थे, बल्कि किन्नर का भेष धारण किए हुए पुरुष थे, जो अवैध वसूली के लिए आए थे।

जमकर पिटाई और पुलिस के हवाले

गुस्साई किन्नर समाज के सदस्यों ने दोनों नकली किन्नरों को पकड़ लिया। उन्होंने लाठी-डंडों से उनकी जमकर पिटाई की और उन्हें अर्धनग्न करके सार्वजनिक रूप से सबक सिखाया। पिटाई के बाद, दोनों व्यक्तियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों नकली किन्नर गुजरात के राजकोट के रहने वाले हैं। 

(रिपोर्टर- शैलेष चांपानेरिया सूरत)

ये भी पढ़ें-

बड़ी खबर: नवजोत कौर सिद्धू कांग्रेस पार्टी से निलंबित, 500 करोड़ वाले बयान पर हुई कार्रवाई

VIDEO: तेज प्रताप यादव पर उनके 'जबरा फैन' का गंभीर आरोप, "बेरहमी से पीटा गया, न्यूड कर वीडियो बनाया गया"