Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. तेज प्रताप यादव पर उनके 'जबरा फैन' का गंभीर आरोप, "बेरहमी से पीटा गया, न्यूड कर वीडियो बनाया गया"

तेज प्रताप यादव पर उनके 'जबरा फैन' का गंभीर आरोप, "बेरहमी से पीटा गया, न्यूड कर वीडियो बनाया गया"

तेज प्रताप यादव के करीबी रहे एक शख्स ने उन पर और उनके समर्थकों पर बेरहमी से मारपीट करने, कपड़े फाड़ने और न्यूड वीडियो बनाने के आरोप लगाए हैं।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 08, 2025 08:24 pm IST, Updated : Dec 08, 2025 11:11 pm IST
तेज प्रताप यादव के साथ सौरभ कुमार- India TV Hindi
Image Source : REPORTER तेज प्रताप यादव के साथ सौरभ कुमार

जनशक्ति जनता दल प्रमुख और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। हाजीपुर के महुआ विधानसभा क्षेत्र के रामराय गांव निवासी और तेज प्रताप के करीबी रहे एक शख्स ने उन पर और उनके समर्थकों पर बेरहमी से मारपीट करने, कपड़े फाड़ने और न्यूड वीडियो बनाने के आरोप लगाए हैं। पीड़ित युवक की पहचान भूषण राय के पुत्र अविनाश कुमार उर्फ सौरभ कुमार के रूप में हुई है, जो साल 2015 से तेज प्रताप यादव के साथ जुड़े हुए थे।

"मुझे बेहद बेरहमी से मारा गया"

सौरभ कुमार ने अपना एक वीडियो जारी कर बताया कि तेज प्रताप यादव के लिए जितनी शिद्दत से चुनाव प्रचार कीजिएगा, उतना ही आपकी बंडी फटी हुई मिलेगी। उसने बताया कि 20 से 30 गुंडों के साथ मुझ पर आक्रमण किया गया और मारा गया। बेहद बेरहमी से मारा गया है, जिसकी घोर निंदा करता हूं। उसने आगे बताया कि तेज प्रताप यादव के आवास नंबर- 26 के अंदर मुझे बेहद घटिया तरीके से मारा गया है और लोग दर्शक बनकर देखते रह गए।

"हमारा न्यूड वीडियो बनाया गया" 

सौरभ ने कहा कि यहां तक कि हमारा न्यूड वीडियो बनाया गया। मेरा फोन 09 बजे से लेकर 1:30 बजे तक माननीय के आवास में रखा है। जब खान सर के भाई की रिसेप्शन पार्टी में गए थे, तो माननीय के द्वारा मेरा मोबाइल फोन मांग लिया गया था। फिर मारपीट कर मुझे अंदर ले जाया गया। जब मैं अंदर नहीं जा रहा था, तो मेरे रिश्तेदार प्रेम भैया ने कहा, मैं हूं ना, अंदर चलो। जब हम अंदर गए तो उन्हें (रिश्तेदार को) साइड कर दिया गया और मुझे बेरहमी से पीटा गया।

(रिपोर्ट- राजा बाबू)

ये पढ़ें-

"क्या आपकी पत्नी भारतीय नहीं हैं?... वापस भेजो", इमिग्रेशन पर जेडी वेंस ने कसा तंज तो भड़क गए लोग

लोकसभा में वंदे मातरम् पर बहस के दौरान प्रियंका गांधी ने क्या-क्या कहा, पढ़िए उनकी स्पीच की 10 बड़ी बातें

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement