A
Hindi News गुजरात Gujarat Corona Update: गुजरात में कोरोना के 14 हजार से ज्यादा नए मामले आए, 152 और मरीजों की मौत

Gujarat Corona Update: गुजरात में कोरोना के 14 हजार से ज्यादा नए मामले आए, 152 और मरीजों की मौत

गुजरात में कोरोना के डेली नए केस की संख्या शनिवार (24 अप्रैल) को 14 हज़ार के पार पहुंच गई। गुजरात में पिछले 24 घंटों में 14,097 नए कोरोना मामले आए जबकि 6,479 डिस्चार्ज और 152 मौतें दर्ज़ की गई।

गुजरात में कोरोना के 14 हजार से ज्यादा नए मामले आए, 152 की मौत- India TV Hindi Image Source : PTI FILE PHOTO गुजरात में कोरोना के 14 हजार से ज्यादा नए मामले आए, 152 की मौत

अहमदाबाद। गुजरात में कोरोना के डेली नए केस की संख्या शनिवार (24 अप्रैल) को 14 हज़ार के पार पहुंच गई। गुजरात में पिछले 24 घंटों में 14,097 नए कोरोना मामले आए जबकि 6,479 डिस्चार्ज और 152 मौतें दर्ज़ की गई। अहमदाबाद में कोरोना के 5683, सूरत में 2686, वडोदरा में 701 और राजकोट में 500 नए मामले सामने आए हैं। गुजरात में कोरोना के अबतक कुल 4,81,737 मामले आ चुके हैं। गुजरात में कोरोना के 1,07,594 सक्रिय मामले हैं जबकि अबतक राज्य में कुल 3,67,972 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। गुजरात में कोरोना से अबतक कुल 6,171 लोगों की मौत हो चुकी है।

गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 14,097 नए मामले सामने आए और राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,81,737 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में शनिवार को संक्रमण के कारण 152 लोग मारे गए, जो कि राज्य की सर्वाधिक दैनिक मृतक संख्या है। राज्य में कुल मृतक संख्या बढ़कर 6,171 हो गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में शनिवार को कम से कम 6,479 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई और इसी के साथ संक्रमण को बाद स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,67,972 हो गई। राज्य में लोगों के संक्रमण के बाद स्वस्थ होने की दर 76.38 प्रतिशत है। 

राज्य में 1,07,594 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है, जिनमें से 396 लोगों की हालत गंभीर है। राज्य में अहमदाबाद में सर्वाधिक नए मामले (5,683) सामने आए। इसके बाद सूरत में 2,686, वडोदरा में 701, जामनगर में 639, राजकोट में 500, मेहसाणा में 430, भावनगर में 310 और बनासकांठा में 291 नए मामले सामने आए। सूरत में शनिवार को सर्वाधिक 28 लोगों की मौत हुई। इसके बाद अहमदाबाद में 25, वडोदरा में 14 और राजकोट में 12 लोगों की मौत हुई। 

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अब तक 1,11,70,997 लोगों को टीका लग चुका है, जिनमें 92,99,215 लोगों को टीके की पहली खुराक और 18,71,782 लोगों को दूसरी खुराक लगाई गई। एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि निकटवर्ती केंद्रशासित प्रदेश दमन एवं द्वीप और दादरा एवं नगर हवेली में संक्रमण के 242 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,481 हो गई है। उन्होंने बताया कि 118 और मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद अब तक स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,443 हो गई है। संक्रमण से केंद्रशासित प्रदेश में अब तक चार मरीजों की मौत हो चुकी है।

गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल कोरोना वायरस से संक्रमित 

गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने शनिवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। पटेल राज्य के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें यहां यू एन मेहता हृदयरोग विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान में भर्ती कराया गया है। उन्होंने ट्वीट किया, ''कोरोना वायरस के हल्के लक्षण महसूस होने के बाद मैंने आरटी-पीसीआर जांच कराई, जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टरों की सलाह पर मैं यू एन मेहता अस्पताल में भर्ती होने जा रहा हूं।''

पटेल ने कहा, ''मैं हाल ही में मेरे संपर्क में आए लोगों से अपना ख्याल रखने का आग्रह करता हूं।'' इससे पहले दिन में उन्होंने गांधीनगर में एक कार्यक्रम में शिरकत की थी, जिसमें केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल हुए थे। शुक्रवार को भी वह शाह और रूपाणी के साथ थे। पटेल ने करीब एक महीना पहले कोविड-19 से प्रतिरक्षा के लिए टीके की पहली खुराक ली थी। 

गुजरात: अमित शाह ने गांधीनगर में पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र का उद्घाटन किया 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को गुजरात के गांधीनगर में कोलावड़ा स्थित एक कोविड-19 समर्पित अस्पताल में 280 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाले पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात राहत (पीएम केयर्स) कोष के तहत गुजरात में ऐसे 11 और संयंत्र स्थापित किये जाएंगे। शाह ने गांधीनगर संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले कोलावड़ा के एक आयुर्वेदिक अस्पताल में प्रेशर स्विंग अब्सॉर्प्शन (पीएसए) ऑक्सीजन संयंत्र का उद्घाटन किया। अस्पताल में कोविड-19 केंद्र बनाया गया है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल भी इस मौके पर उपस्थित थे।

शाह ने कहा कि पीएम केयर कोष से ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की योजना के तहत केंद्र सरकार ने गुजरात में 11 नए पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र लगाने की स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा कि इस कोष के जरिये देश भर में ऐसे सैकड़ों संयंत्र स्थापित किये जाएंगे। गृह मंत्री ने कहा कि कोलवाड़ा में 66 रोगियों का इलाज चल रहा है जिन्हें आज से ऑक्सीजन की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस प्लांट से रोगियों को प्रति मिनिट 280 लीटर ऑक्सीजन मिलेगी, साथ ही आकस्मिक समय के लिए यहाँ ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध कराये गये हैं जिससे मरीजों को कोई असुविधा न हो।