A
Hindi News गुजरात Pahalgam Terror Attack: जन्मदिन से एक दिन पहले शैलेश को आतंकियों ने मारा, बैंक में थे मैनेजर

Pahalgam Terror Attack: जन्मदिन से एक दिन पहले शैलेश को आतंकियों ने मारा, बैंक में थे मैनेजर

पहलगाम आतंकी हमले में सूरत के शैलेश हिम्मतभाई कालथिया मारे गए, जो पिछले पांच साल से मुंबई में रह रहे थे और बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।

आतंकियों की गोली के शिकार हुए शैलेश हिम्मतभाई कालथिया- India TV Hindi आतंकियों की गोली के शिकार हुए शैलेश हिम्मतभाई कालथिया

Pahalgam Terror Attack: जम्मू और कश्मीर के पहलगाम के बेसराण इलाके में मंगलवार को पर्यटकों के ग्रुप पर भयावह आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। इस आतंकी हमले में मूल रूप से गुजरात के सूरत के रहने वाले शैलेश हिम्मतभाई कालथिया भी मारे गए, जो पिछले पांच साल से मुंबई में रह रहे थे और बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। 44 वर्षीय मृतक शैलेश हिम्मतभाई का आज जन्मदिन था। जन्मदिन से एक दिन पहले ही आतंकियों की गोली के शिकार हो गए।

मृतक शैलेश बैंक की जॉब में ट्रांसफर होने की वजह से सूरत से बाहर रहने लगे थे। मुंबई शिफ्ट होने से पहले वो सूरत शहर के वराछा इलाके की चीकू वाडी के हरिकुंज सोसायटी में रहते थे। उनके परिवार के सदस्य सुरक्षित हैं और फिलहाल प्रशासन के कार्यालय में हैं। इनमें शैलेश की पत्नी शीतल, पुत्री नीति, पुत्र नक्श शामिल हैं। 

महाराष्ट्र के 6 पर्यटक मारे गए

इस आतंकी हमले में मारे गए लोगों में ज्यादातर पर्यटक थे। इस हमले में महाराष्ट्र के 6 पर्यटकों की जान चली गई। कर्नाटक और गुजरात के 3-3 पर्यटकों की मौत हो गई। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के 2, यूपी के 1 टूरिस्ट की मौत हो गई। बिहार, यूपी, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और मध्य प्रदेश के 1-1 पर्यटक की मौत हो गई। वहीं, नेपाल और यूएई के 1-1 नागरिक की मौत हो गई। एक हमले में एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई।

इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर से जुड़े आतंकवादी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। आतंकियों ने पहले नाम पूछा, धर्म पूछा और फिर कन्फर्म करने के लिए कई पर्यटकों के पैंट उतरवाए और कन्फर्म किया कि वो मुस्लिम है या नहीं।

(रिपोर्ट- शैलेष चांपानेरिया)

ये भी पढ़ें-