Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पहलगाम आतंकी हमला: आतंकियों ने सभी टूरिस्टों को नीचे बैठाया, सिर झुकाने को कहा और मार दी गोली

पहलगाम आतंकी हमला: आतंकियों ने सभी टूरिस्टों को नीचे बैठाया, सिर झुकाने को कहा और मार दी गोली

आतंकियों ने टूरिस्टों को नीचे बैठाया और सिर झुकाने के लिए कहा और सबको गोली मार दी।

Reported By : Manish Prasad Edited By : Kajal Kumari Published : Apr 23, 2025 01:39 pm IST, Updated : Apr 23, 2025 03:44 pm IST
पहलगाम आतंकी हमला- India TV Hindi
पहलगाम आतंकी हमला

पहलगाम आतंकी हमले मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक आतंकियों ने सभी टूरिस्टों को नीचे बैठाया था और आतंकियों ने पर्यटकों को सिर झुकाने को कहा था, सिर झुकवाने के बाद आतंकियों ने सभी को गोली मार दी थी।  इस हमले का मास्टरमाइंड सैफ्फुल्लाह बताया जा रहा है जिसने साजिश रची थी। खुफिया सूत्रों के मुताबिक इस पूरे हमले का कनेक्शन पाकिस्तान से निकला है। 

आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश गम और गुस्से में है, आतंकियों ने जिस तरह निहत्थे सैलानियों को अपना शिकार बनाया है, उससे पूरे देश मे गुस्से की लहर है। हर तरफ से एक ही आवाज उठ रही है-पूरा हिंदुस्तान इस हमले का करारा जवाब देने की मांग कर रहा है।लोग सड़कों पर उतर कर प्रोटेस्ट कर रहे हैं।जम्मू, श्रीनगर, समेत देश के कई शहरों में आतंकियों के खिलाफ गुस्सा है।पाकिस्तान समर्थित आतंकियों को जड़ से उखाड़ फेंकने की मांग की जा रही है।

आतंकी हमले के बाद का देखें मंजर

आतंकियों की हो रही है खोज

इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों की तलाश तेज हो गई है। पहलगाम के जंगलों में इस वक्त सुरक्षा बलों ने अपना सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। आतंकी बैसरन के जंगलों से होकर आए थे..माना जा रहा है कि हमले को अंजाम देने के बाद वो जंगलों से होकर ही सुरक्षित ठिकानों की ओर भागे हैं। अब सेना और CRPF के अलावा जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान आतंकियों की तलाश में जुटे है। जमीन पर फोर्स चप्पे चप्पे पर आतंकियों की तलाश कर रही है तो आसमान से निगरानी की जा रही है। हेलीकॉप्टर और ड्रोन के जरिए भी आतंकियों की तलाश चल रही है।

 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement