A
Hindi News हरियाणा पहले IPS वाई पूरन कुमार ने किया सुसाइड, फिर ASI संदीप लाठा ने दे दी जान? यहां समझें दोनों का कनेक्शन

पहले IPS वाई पूरन कुमार ने किया सुसाइड, फिर ASI संदीप लाठा ने दे दी जान? यहां समझें दोनों का कनेक्शन

हरियाणा में पहले IPS वाई पूरन कुमार ने सुसाइड किया और अब उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच कर रहे ASI संदीप लाठा ने जान दे दी है। आइए समझते हैं इन दोनों घटनाओं का पूरा कनेक्शन।

Haryana ips asi suicide case- India TV Hindi Image Source : REPORTER हरियाणा पुलिस में हंगामा।

हरियाणा के रोहतक में मंगलवार को ASI संदीप लाठा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले 7 अक्तूबर को चंडीगढ़ में IPS वाई पूरन कुमार ने अपनी जान दे दी थी। बता दें कि ASI संदीप लाठा साइबर सेल में तैनात थे और IPS वाई पूरन कुमार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहे थे। तो आखिर IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड केस का क्या है ASI संदीप लाठा सुसाइड केस से कनेक्शन? आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

ASI ने IPS वाई पूरन कुमार के गनमैन को पकड़ा था

इसी महीने 6 अक्टूबर को मृतक ASI संदीप ने IPS वाई पूरन कुमार के गनमैन को ढाई लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। पूछताछ में गनमैन सुशील ने बताया कि वो शराब कारोबारी से IG पूरन कुमार के कहने पर रिश्वत ले रहा था। शराब ठेकेदार को एक गैंगस्टर ने धमकाया था और उससे पैसे मांगे थे। शराब ठेकेदार ने इस मामले में वाई पूरन कुमार से मुलाकात कर मदद माँगी थी।आरोप है कि मदद की एवज में शराब ठेकेदार से ढाई लाख रुपए मांगे गए थे। IG पूरन कुमार के गनर सुशील के इस कबूलनामे की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई थी 

रिश्वत कांड में आया था पूरन कुमार का नाम

गनर सुशील के पकड़े जाने के बाद रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजरानिया ने बयान दिया था कि इस रिश्वत कांड में IG पूरन कुमार का नाम सामने आया है। उन्होंने ये भी दावा किया था कि आरोपी गनर ने अपने बयान में ये कबूल किया कि ये पैसे पूरन कुमार के कहने पर लिए गए थे।

परिजनों ने नहीं सौंपा ASI का शव

इस मामले के बाद IPS पूरन कुमार का तुरंत सुनारिया जेल में ट्रांसफर कर दिया गया था।  इस घटनाक्रम के अगले ही दिन यानी 7 अक्टूबर को IPS पुरन कुमार ने खुदकुशी कर ली थी। अब इसी केस में वाई पूरन कुमार के गनर को अरेस्ट करने वाले ASI संदीप लाठर ने खुदकुशी कर ली है। परिजनों ने पुलिस प्रशासन को ASI संदीप के शव सौंपने से इनकार कर दिया है, वे शव को अपने साथ अपने गांव लाढोत ले गये हैं।

 

ये भी पढ़ें- IPS पूरन केस के ASI ने सुसाइड से पहले VIDEO में किया बड़ा खुलासा, 50 करोड़ की डील और भ्रष्टाचार के लगाए आरोप

हरियाणा: अब साइबर सेल में तैनात ASI ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, IPS वाई पूरन कुमार पर लगाए गंभीर आरोप