A
Hindi News हरियाणा न्‍यूज रोहतक: बहन की शादी के लिए नहीं मिली छुट्टी, पीजीआई के डॉक्‍टर ने की आत्‍महत्‍या, एचओडी के विरोध में हड़ताल पर डॉक्टर

रोहतक: बहन की शादी के लिए नहीं मिली छुट्टी, पीजीआई के डॉक्‍टर ने की आत्‍महत्‍या, एचओडी के विरोध में हड़ताल पर डॉक्टर

एमडी की पढ़ाई कर रहे कर्नाटक के एक डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उस डॉक्टर की बहन की शादी थी। लेकिन उसके एचओडी ने उसे छुट्टी देने से मना कर दिया।

<p>PGIMS Rohtak</p>- India TV Hindi PGIMS Rohtak

एक ओर जहां पश्चिम बंगाल सहित‍ देश भर में डॉक्‍टर विरोध में हड़ताल कर रहे हैं, वहीं हरियाणा के रोहतक स्थित पोस्‍ट ग्रेजुएट इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (पीजीआई) के डॉक्‍टरों ने भी हड़ताल कर दी है। लेकिन यहां कारण दूसरा है। यहां एमडी की पढ़ाई कर रहे एक साथी डॉक्‍टर की आत्‍महत्‍या को लेकर बवाल मचा हुआ है। 

दरअसल पीजीआई में एमडी की पढ़ाई कर रहे कर्नाटक के एक डॉक्‍टर ने आत्‍महत्‍या कर ली। बताया जा रहा है कि उस डॉक्‍टर की बहन की शादी थी। लेकिन उसके एचओडी ने उसे छुट्टी देने से मना कर दिया। यह बात उस डॉक्‍टर को इतनी नागवार गुजरी कि उसने आत्‍महत्‍या कर ली। 

आत्‍म हत्‍या की खबर सुनते ही साथी डॉक्‍टरों ने एचओडी के विरोध में आंदोलन शुरू कर दिया और हड़ताल पर बैठ गए हैं।