A
Hindi News हेल्थ किस विटामिन की कमी से पैरों में दर्द होता है? डेफिशिएंसी को नहीं किया दूर, तो हो सकती है ये बीमारी

किस विटामिन की कमी से पैरों में दर्द होता है? डेफिशिएंसी को नहीं किया दूर, तो हो सकती है ये बीमारी

What causes leg pain: क्या आपके पैरों में भी अक्सर दर्द रहने लगा है? अगर हां, तो इस लक्षण को मामूली समझकर नजरअंदाज न करें क्योंकि हो सकता है कि आपके शरीर में इस जरूरी विटामिन की कमी पैदा हो गई हो।

पैरों में दर्द का कारण- India TV Hindi Image Source : FREEPIK पैरों में दर्द का कारण

शरीर में किसी भी विटामिन की कमी पैदा हो जाए, तो सेहत से जुड़ी कई समस्याएं आपके ऊपर हमला बोल सकती हैं। अगर आप खुद को सेहतमंद बनाए रखना चाहते हैं, तो आपको पोषक तत्वों से भरपूर हेल्दी और बैलेंस्ड डाइट को फॉलो करना चाहिए। इसके अलावा अगर आपके पैरों में दर्द रहता है, तो आपको जल्द से जल्द अपनी जांच करवा लेनी चाहिए, क्योंकि विटामिन डी की कमी के कारण भी इस तरह के लक्षण का सामना करना पड़ सकता है।

विटामिन डी की कमी- विटामिन डी की कमी के कारण हड्डियों और मांसपेशियों में दर्द हो सकता है। जब बोन और मसल हेल्थ बुरी तरह से प्रभावित होती है, तब आपके पैरों में भी दर्द पैदा हो सकता है। इसके अलावा दिन भर कमजोरी महसूस होते रहना भी इस विटामिन की कमी का संकेत साबित हो सकता है। जोड़ों में अकड़न महसूस होना, विटामिन डी की कमी का लक्षण है। एक साथ इस तरह के लक्षण महसूस होने पर आपको अपना चेकअप करवा लेना चाहिए।

गौर करने वाली बात- अगर समय रहते विटामिन डी की कमी को दूर नहीं किया गया, तो ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारी का खतरा कई गुना बढ़ सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्टियोपोरोसिस में हड्डियों की डेंसिटी कम हो जाती है, जिसके कारण हड्डियां नाजुक हो जाती हैं और आसानी से टूट सकती हैं।

कमी को दूर करने का तरीका- विटामिन डी की कमी को दूर करने के लिए अक्सर धूप में बैठने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा आप अपने डाइट प्लान में विटामिन डी से भरपूर कुछ सुपर फूड्स को भी शामिल कर सकते हैं। दूध और दही में विटामिन डी की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। अंडा भी विटामिन डी का एक अच्छा सोर्स है। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए सही मात्रा में और सही तरीके से ही इन सुपर फूड्स का सेवन करें। जरूरत पड़ने पर आप डॉक्टर से सलाह लेकर विटामिन डी सप्लीमेंट्स की मदद भी ले सकते हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

Latest Health News