A
Hindi News भारत राष्ट्रीय तेलंगाना: कई वाहनों के बीच एक साथ हुई टक्कर में 10 लोगों की मौत

तेलंगाना: कई वाहनों के बीच एक साथ हुई टक्कर में 10 लोगों की मौत

हैदराबाद से मनचेरियल की तरफ जा रही एक बस अनियंत्रित हो गई और राजीव राहादारी नाम से प्रचलित राजमार्ग पर सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। 

<p>तस्वीर का इस्तेमाल...- India TV Hindi तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

हैदराबाद: तेलंगाना के सिद्दिपेट जिले में शनिवार शाम कई वाहनों के बीच एक साथ हुई टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई, और 26 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में एक बस, दो ट्रक और एक एसयूवी शामिल थे, और यह यहां से लगभग 60 किलोमीटर दूर सिद्दिपेट जिले में हैदराबाद-रामागुंडम राजमार्ग पर प्रगनापुर में घटी। पुलिस के अनुसार, हैदराबाद से मनचेरियल की तरफ जा रही एक बस अनियंत्रित हो गई और राजीव राहादारी नाम से प्रचलित राजमार्ग पर सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। ट्रक रोड डिवाइडर से टकराने के बाद एक कॉलिस व एक कंटेनर लॉरी से जा टकराई। कॉलिस ट्रक और कंटेनर लॉरी के बीच बुरी तरह पिस गया।

दुर्घटना में मारे गए 10 लोगों में चार महिलाएं और दो बच्चे शामिल थे। मृतकों में सात एक ही परिवार के थे और वे कॉलिस में सवार थे। बाकी तीन मृतक बस के यात्री थे तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम की बस के 26 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को सरकार द्वारा संचालित सिकंदराबाद के गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से चार की हालत गंभीर बताई गई है।

 

Latest India News