A
Hindi News भारत राष्ट्रीय हिमाचल के नाहन में एक परिवार के 11 सदस्य कोरोना संक्रमित, कर्फ्यू लगाया गया

हिमाचल के नाहन में एक परिवार के 11 सदस्य कोरोना संक्रमित, कर्फ्यू लगाया गया

आदेश के अनुसार, शहर के निवासियों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया गया है, लेकिन सरकारी कार्यालयों और बैंकों को खोलने की अनुमति है, हालांकि उन्हें सामाजिक दूरी और अन्य स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

11 members of a family gets corona positive । हिमाचल के नाहन में एक परिवार के 11 सदस्य कोरोना संक्रम- India TV Hindi Image Source : PTI हिमाचल के नाहन में एक परिवार के 11 सदस्य कोरोना संक्रमित, कर्फ्यू लगाया गया (Representational Image)

शिमला. हिमाचल प्रदेश के नाहन में एक परिवार के 11 सदस्यों के कोरोनोवायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अधिकारियों ने शनिवार को कर्फ्यू लगा दिया। कर्फ्यू 21 जुलाई सुबह 7 बजे तक के लिए लगाया गया है। सिरमौर के उपायुक्त आर.के. पृथि ने नाहन में कर्फ्यू लगा दिया। एक गर्भवती महिला नाहन के डॉ. वाई.एस. परमार मेडिकल कॉलेज में रूटीन टेस्ट के दौरान कोरोना संक्रमित पाई गई थी।

उसके संपर्क में आए लोगों की जांच के बाद, उसके परिवार के 10 सदस्य भी कोरोना से संक्रमित पाए गए। इन सभी ने 5 जुलाई को एक शादी में शिरकत की थी। अधिकारियों को डर है कि कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ेगी क्योंकि प्राइमरी कॉनटैक्ट ट्रेसिंग अभी भी जारी है। परिवार नाहन के गोविंदगढ़ इलाके में रहता है।

आदेश के अनुसार, शहर के निवासियों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया गया है, लेकिन सरकारी कार्यालयों और बैंकों को खोलने की अनुमति है, हालांकि उन्हें सामाजिक दूरी और अन्य स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

Latest India News