A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पंजाब विधानसभा के आखरी दिन कुल 13 बिल पास हुए

पंजाब विधानसभा के आखरी दिन कुल 13 बिल पास हुए

पंजाब विधानसभा सत्र के आखिरी दिन कुल 13 बिल पास किए गए। पंजाब को-ऑपरेटिव सोसाइएटी, पंजाब आबकारी(दूसरी शोध) बिल,2017 आदि प्रमुख है।

captain Amrinder- India TV Hindi captain Amrinder

नई दिल्ली: पंजाब विधानसभा सत्र के आखिरी दिन कुल 13 बिल पास किए गए। पंजाब को-ऑपरेटिव सोसाइएटी, पंजाब आबकारी(दूसरी शोध) बिल,2017 आदि प्रमुख है। सबसे पहला बिल पंजाब को-ऑपरेटिव सोसाइएटी ( दूसरी शोध) बिल 2017 विधानसभा मे चर्चा में आया इस बिल मे कुछ सहकारी समितियों का आपस में विलय करने के लिए  संशोधन किया जायेगा।

वे 13 बिल जिन्हें पास किया गया

1.पंजाब को-ऑपरेटिव सोसाइएटी ( दूसरी शोध) बिल 2017 
2.पंजाब आबकारी(दूसरी शोध) बिल,2017
3.पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (शोध),बिल,2017
4.पजाब एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्किट (तीसरी शोध)बिल,2017
5.पंजाब रूरल डेवलपमेंट (शोध)बिल,2017
6.महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी(दूसरी शोध) बिल,2017
7.पंजाब गैर कानूनी तौर पर कब्ज़ा की गई जायदाद बिल,2017।
8.पंजाब लेंड रिफार्म (शोध)बिल,2017
9.अमृतसर वाल्ड सिटी(शोध)बिल,2017
10.पंजाब लेंड इम्प्रूवमेंट स्कीम(शोध)बिल
11.पंजाब इन्फ्रास्ट्रक्चर (डेवलपमेंट एन्ड रेगुलेशन)दूसरी शोध बिल,2017
12.पंजाब स्टेट फार्मर एन्ड फार्म वर्कर कमीशन बिल,2017
13. पंजाब स्टेट काउंसिल फ़ॉर एग्रीकल्चर एडुकेशन बिल,2017

Latest India News