A
Hindi News भारत राष्ट्रीय हरियाणा में कोरोना वायरस के 33 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 887 हुई

हरियाणा में कोरोना वायरस के 33 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 887 हुई

हरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 33 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की संख्या बढ़कर अब 887 हो गई है। इनमें से 14 मामले गुड़गांव में पुष्ट हुए हैं।

14 among 33 new cases from Gurgaon, Haryana COVID-19 count now 887- India TV Hindi Image Source : PTI 14 among 33 new cases from Gurgaon, Haryana COVID-19 count now 887

चंडीगढ़: हरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 33 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की संख्या बढ़कर अब 887 हो गई है। इनमें से 14 मामले गुड़गांव में पुष्ट हुए हैं। गुड़गांव में शुक्रवार को संक्रमण के नौ मामले सामने आए थे। इन नए मामलों के बाद गुड़गांव में संक्रमण के कुल मामले 193 हो गए जिनमें से 103 लोग अब भी संक्रमित हैं। 

राज्य में सामने आये 33 मामलों में से संक्रमण के चार नये मामले फरीदाबाद, दो सोनीपत, तीन झज्जर में पुष्ट हुए हैं। ये जिले गुड़गांव की तरह एनसीआर में आते हैं। इनके अलावा हरियाणा में नूह में चार मामले, पलवल में दो, फतेहाबाद में एक और रेवाड़ी में तीन मामले सामने आये हैं। राज्य में अभी 360 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 514 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। 

Latest India News