A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ओडिशा में निर्माणाधीन पुल हुआ धराशायी, 14 श्रमिक जख्मी 3 की हालत गंभीर

ओडिशा में निर्माणाधीन पुल हुआ धराशायी, 14 श्रमिक जख्मी 3 की हालत गंभीर

ओडिशा के राउरकेला में एक दर्ददाक हादसे में 14 श्रमिक जख्‍मी हो गए। ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के बोनाई में एक निर्माणाधीन पुल सोमवार को अचानक गिर गया।

<p>Odisha </p>- India TV Hindi Odisha 

राउरकेला। ओडिशा के राउरकेला में एक दर्ददाक हादसे में 14 श्रमिक जख्‍मी हो गए। ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के बोनाई में एक निर्माणाधीन पुल सोमवार को अचानक गिर गया। पुल के गिर जाने से यहां काम कर रहे कम से कम 14 श्रमिक जख्मी हो गए। घायल मजदूरों में से तीन की हालत गंभीर बताई जाती है। यह घटना रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 215 पर घटी।

पुलिस ने बताया कि पुल में पांच विशाल मेहराबों का निर्माण किया जा रहा है। इसी में से एक टूट कर नीचे गिर गई जिससे 14 मजदूर घायल हो गए । पुल की जो मेहराब टूट कर गिरी वह शनिवार को ही बन कर तैयार हुई थी।

पुलिस ने बताया कि घायलों को बोनाई के उप मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से तीन की हालत नाजुक है जिन्हें राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । हादसे के कारण का पता लगाया जा रहा है। पुल का निर्माण ‘नेशनल बिल्डिंग कन्स्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन’ (एनबीसीसी) कर रहा है।

Latest India News