A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कोरोना वायरस के कारण जून में 18 CAPF जवानों की मौत, अबतक 5000 जवान हो चुके है संक्रमित

कोरोना वायरस के कारण जून में 18 CAPF जवानों की मौत, अबतक 5000 जवान हो चुके है संक्रमित

द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में एक और जहां जिन जवानों को COVID-19 रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया और इलाज के बाद ठीक किया गया था। वे अब अपना प्लाज्मा दान कर रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ अर्धसैनिक बलों में COVID-19 रोगियों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं।

18 CAPF personnel died due to COVID-19 in June, total infected jawans now close to 5,000- India TV Hindi Image Source : AP 18 CAPF personnel died due to COVID-19 in June, total infected jawans now close to 5,000

नई दिल्ली: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में एक और जहां जिन जवानों को COVID-19 रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया और इलाज के बाद ठीक किया गया था। वे अब अपना प्लाज्मा दान कर रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ अर्धसैनिक बलों में COVID-19 रोगियों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। सीएपीएफ में कुल मौतें 27 तक पहुंच गई हैं, जिनमें से 18 मौतें जून के महीने में हुई हैं।

सके अलावा कोरोना वायरस रोगियों की कुल संख्या सीएपीएफ में 4,800 अंक को पार कर गई है। वर्तमान में 1,905 मामले सक्रिय हैं। आंकड़ों के अनुसार, महामारी के कारण सबसे ज्यादा मौतें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा दर्ज की गई हैं। सीआरपीएफ में जून के महीने में इस घातक संक्रमण के कारण सात जवानों की मौत हुई जिसके बाद सीआरपीएफ में अब तक महामारी से कुल नौ मौतें हो चुकी हैं।

 

Latest India News