A
Hindi News भारत राष्ट्रीय असम के नगांव में बिजली गिरने से 18 हाथियों की मौत

असम के नगांव में बिजली गिरने से 18 हाथियों की मौत

असम के नगांव जिले में जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से 18 हाथियों की मौत हो गयी। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में बताया। 

18 elephants killed in lightning strikes in Assam's Nagaon- India TV Hindi Image Source : ANI असम के नगांव जिले में जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से 18 हाथियों की मौत हो गयी।

गुवाहाटी: असम के नगांव जिले में जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से 18 हाथियों की मौत हो गयी। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में बताया। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) अमित सहाय ने बताया कि कठियाटोली रेंज के कुंडोली वन क्षेत्र में पहाड़ी पर बुधवार रात आकाशीय बिजली गिरने से यह घटना हुई। 

उन्होंने बताया, ‘‘यह सुदूरवर्ती क्षेत्र है और हमारी टीम बृहस्पतिवार दोपहर वहां पहुंच पायी। दो झुंड में हाथियों के शव मिले। इनमें से 14 हाथियों के शव पहाड़ी के ऊपर मिले जबकि चार शव पहाड़ी के निचले भाग में मिले।’’

सहाय ने बताया कि आरंभिक जांच में पता चला है कि बुधवार रात आकाशीय बिजली गिरने से हाथियों की मौत हुई लेकिन शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद ही असली कारण पता चलेगा। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब आकाशीय बिजली की वजह से हाथियों की मौत हुई। पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।

Latest India News