A
Hindi News भारत राष्ट्रीय हिमाचल सरकार ने नौकरशाही में किया बड़ा फेरबदल, 18 IAS अफसरों का ट्रांसफर

हिमाचल सरकार ने नौकरशाही में किया बड़ा फेरबदल, 18 IAS अफसरों का ट्रांसफर

जिन अधिकारियों का तबादला किया गया उनमें अतिरिक्त मुख्य सचिव मनीषा नंदा, अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) श्रीकांत बाल्दी शामिल हैं...

<p>representational image</p>- India TV Hindi representational image

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने नौकरशाही में एक बड़ा फेरबदल करते हुए आज 18 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया। इनमें छह अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हैं।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि जिन अधिकारियों का तबादला किया गया उनमें अतिरिक्त मुख्य सचिव मनीषा नंदा, अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) श्रीकांत बाल्दी शामिल हैं। नंदा को लोकनिर्माण विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव के तौर पर तैनात किया गया है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि अतिरिक्त मुख्य सचिव बी के अग्रवाल को गृह एवं सतर्कता विभाग का प्रभार दिया गया है। वह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सचिव (पीडब्ल्यूडी) अनिल कुमार खाची अब वित्त, योजना, अर्थशास्त्र और सांख्यिकी का प्रभार संभालेंगे।

Latest India News