A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बड़े फेरबदल के तहत हरियाणा में 19 आईएएस अधिकारियों का तबादला

बड़े फेरबदल के तहत हरियाणा में 19 आईएएस अधिकारियों का तबादला

एक बड़े फेरबदल के तहत हरियाणा सरकार ने आज तत्काल प्रभाव से 19 आईएएस अधिकारियों की तैनाती एवं तबादले का आदेश जारी किया। आज जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार जिन अधिकारियों का तबादला किया गया उनमें स्वास्थ विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) राजन क

manohar lal khattar- India TV Hindi manohar lal khattar

चंडीगढ़: एक बड़े फेरबदल के तहत हरियाणा सरकार ने आज तत्काल प्रभाव से 19 आईएएस अधिकारियों की तैनाती एवं तबादले का आदेश जारी किया। आज जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार जिन अधिकारियों का तबादला किया गया उनमें स्वास्थ विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) राजन कुमार गुप्ता को सैनिक एवं अद्र्धसैनिक कल्याण विभाग में राजा शेखर वुंड्रू के स्थान पर एसीएस नियुक्त किया गया है।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

एस के गुलाटी को रूप राम जोवेल के स्थान पर वन एवं वन्यजीव विभाग में मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। रूप राम जोवेल को अमित झा के स्थान पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में एससीएस के पद पर नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें

उद्योग एवं वाणिज्य, इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभागों के प्रधान सचिव देवेंद्र सिंह को इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी तथा नागर विमानन विभागों का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव अमित झा को स्वास्थ्य विभाग का प्रधान सचिव एवं हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड का सीईओ नियुक्त किया गया है।

हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक तथा हरियाणा वित्त निगम के प्रबंध निदेशक सुधीर राजपाल को देवेंद्र सिंह की जगह उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है।

इसी तरह राजा शेखर वुंड्रू, प्रदीप कासनी, अमनीत पी कुमार, साकेत कुमार, एस एस फुलिया टी एल सत्यप्रकाश, राजीव रतन, अशोक सांगवान, शेखर विद्यार्थी, बृजेंद्र सिंह, विवेक अत्रे और जी गणेशन का भी तबादला किया गया है।

Latest India News