A
Hindi News भारत राष्ट्रीय स्कूल फीस जमा ना करने पर 19 छात्रों को बनाया बंधक

स्कूल फीस जमा ना करने पर 19 छात्रों को बनाया बंधक

हैदराबाद: अभिभावकों द्वारा समय पर स्कूल की फीस जमा करने में नाकाम रहने पर यहां के एक निजी स्कूल ने कम से कम 19 छात्रों को अपने परिसर में एक घंटा से अधिक समय तक

19 students made mortgages for not depositing school fees- India TV Hindi 19 students made mortgages for not depositing school fees

हैदराबाद: अभिभावकों द्वारा समय पर स्कूल की फीस जमा करने में नाकाम रहने पर यहां के एक निजी स्कूल ने कम से कम 19 छात्रों को अपने परिसर में एक घंटा से अधिक समय तक कथित रूप से बंधक बनाकर रखा। इन छात्रों में कुछ पांच वर्ष की आयु के भी थे। हयातनगर पुलिस थाना के इंस्पेक्टर जे नरेंद्र गौड़ ने आज बताया कि कल स्कूल प्रबंधन ने इन छात्रों को वार्षिक परीक्षा में उपस्थित होने से भी रोकने की कोशिश की।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बंधक बनाये गये छात्रों में से कुछ पहली कक्षा के छात्र थे। इंस्पेक्टर ने बताया, उन्हौंने (स्कूल प्रबंधन ने) छात्रों को बंधक बना लिया और उन्हें यह कहकर परीक्षा में बैठने की इजाजत नहीं दी कि उनके अभिभावकों ने स्कूल की फीस देने में देरी की। पुलिस के दखल के बाद छात्रों को रिहा किया गया और परीक्षा में बैठने की अनुमति मिली। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक छात्र के माता पिता ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद आईपीसी की धारा 342 (गलत तरीके से बंधक बनाने) और किशोर न्याय अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

Latest India News