A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Delhi: मुरथल से लौट रही कार ने 2 ऑटो चालकोंं को उड़ाया, एक की मौत

Delhi: मुरथल से लौट रही कार ने 2 ऑटो चालकोंं को उड़ाया, एक की मौत

पुलिस ने बताया कि उत्तरी दिल्ली में दो ऑटो चालको की एक तेज रफ्तार कार से टकराने से मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान संजय (40) और जयकिशन (36) के रूप में हुई है, जो स्वरूप नगर के निवासी हैं।

Representational image- India TV Hindi Representational image

दिल्‍ली में एक बार फिर तेज रफ्तार कार ने दो जिंदगियां छीन लीं। पुलिस ने बताया कि उत्तरी दिल्ली में दो ऑटो चालको की एक तेज रफ्तार कार से टकराने से मौत हो गई। कार चला रहा युवक ​मोहित दिल्‍ली के पालम इलाके का रहने वाला है, जो अपने पांच दोस्‍तों के साथ मुरथल से वापस लौट रहा था। पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान संजय (40) और जयकिशन (36) के रूप में हुई है, जो स्वरूप नगर के निवासी हैं। पुलिस ने मोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जांच पड़ताल के दौरान यह पाया गया कि जिस कार से टक्‍कर लगने से ऑटो चालको की मौत हुई वह पालम में भैरों एन्क्लेव निवासी एक मोहित (23) नामक लड़के द्वारा चलाई जा रही थी।वह अपने पांच दोस्तों के साथ खाना खाने के बाद मुरथल से वापस घर लौट रहा था। पुलिस उपायुक्त गौरव शर्मा ने कहा कि, जब मोहित स्वरूप नगर बस स्टैंड, जीटी करनाल रोड पर करीब 1:40 बजे पहुंचे, तो कार ने ऑटो-रिक्शा चालकों को टक्कर मार दी, जो वहां बस स्टैंड पर यात्रियों का इंतजार कर रहे थे।

दोनों घायल व्यक्तियों को बीजेआरएम अस्पताल ले जाया गया और बाद में वहां से उन्हें तत्काल एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया गया। गौरव शर्मा ने कहा कि सोमवार को सुबह लगभग 8:30 बजे दोनों ड्राइवरों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने कहा कि स्वरूप नगर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मोहित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और मोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Latest India News