A
Hindi News भारत राष्ट्रीय किसानों के लिए गुजरात के 23 समूहों ने मिलाया हाथ, संगठन बनाकर किया 'भारत बंद' का समर्थन

किसानों के लिए गुजरात के 23 समूहों ने मिलाया हाथ, संगठन बनाकर किया 'भारत बंद' का समर्थन

गुजरात में 23 किसान समूहों ने गुजरात खेडुत संघर्ष समिति नाम से एक संगठन बनाया है और केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों के विरुद्ध किसानों के आठ दिसंबर के ‘भारत बंद’ के आह्वान का समर्थन किया है।

किसानों के लिए गुजरात के 23 समूहों ने मिलाया हाथ, संगठन बनाकर किया 'भारत बंद' का समर्थन- India TV Hindi Image Source : PTI किसानों के लिए गुजरात के 23 समूहों ने मिलाया हाथ, संगठन बनाकर किया 'भारत बंद' का समर्थन

अहमदाबाद: गुजरात में 23 किसान समूहों ने गुजरात खेडुत संघर्ष समिति नाम से एक संगठन बनाया है और केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों के विरुद्ध किसानों के आठ दिसंबर के ‘भारत बंद’ के आह्वान का समर्थन किया है। गुजरात खेड़ुत समाज के अध्यक्ष जयेश पटेल ने कहा कि गुजरात खेड़ुत समाज और गुजरात किसान सभा की बैठक में संगठन बनाने का फैसला किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने किसानों के मंगलवार को भारत बंद के आह्वान का समर्थन किया है। हम 10 दिसंबर को पूरे गुजरात में प्रदर्शन करेंगे और एक दिन बाद हमने गांधीनगर में सत्याग्रह छावनी में ‘किसान संसद’ आयोजित करने का फैसला किया है। 12 दिसंबर को किसान यहां से दिल्ली के लिए मार्च करेंगे और वहां प्रदर्शनों में शामिल होंगे।’’

हालांकि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समर्थित भारतीय किसान संघ (बीकेएस) ने प्रदर्शन से दूरी बनाई है। संगठन के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष अंबुभाई पटेल ने कहा, ‘‘किसानों के कल्याण के लिए ये विधेयक लाये गये और इनसे पहले बीकेएस और अन्य संगठनों से कई बार परामर्श किया गया। इन्हें वापस लेने के बजाय बदलाव की गुंजाइश है और सरकार जरूरी संशोधनों के लिए तैयार है।’’

Latest India News