A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कोरोना महामारी के बीच हिमाचल प्रदेश में बस किराए में 25 प्रतिशत की वृद्धि

कोरोना महामारी के बीच हिमाचल प्रदेश में बस किराए में 25 प्रतिशत की वृद्धि

कोविड-19 महामारी के बीच फंड की कमी दूर करने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोमवार को बस का किराया 25 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया।

<p>हिमाचल प्रदेश में बस...- India TV Hindi Image Source : GOOGLE हिमाचल प्रदेश में बस किराए में 25 प्रतिशत की वृद्धि

शिमला: कोविड-19 महामारी के बीच फंड की कमी दूर करने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोमवार को बस का किराया 25 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में कैबिनेट ने पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों के लिए 3 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए प्रति किलोमीटर टैरिफ योजना में किराया बढ़ाने का फैसला किया। पहले 3 किलोमीटर के लिए किराया 5 रुपये के बजाय 7 रुपये होगा।

कैबिनेट ने राज्य में हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन बसों में राज्य के भीतर और बाहर की यात्रा मुफ्त में करने की सांसदों और विधायकों की सुविधा वापस ले ली। लेकिन पूर्व विधायकों और सांसदों के लिए यह सुविधा जारी रहेगी।

पुस्तकालयों के सुचारू संचालन के लिए शिक्षा विभाग में 771 सहायक लाइब्रेरियन के रिक्तपदों को कनिष्ठ कार्यालय सहायक (पुस्तकालय) में परिवर्तित करने का भी निर्णय लिया गया।

 

Latest India News