A
Hindi News भारत राष्ट्रीय देश के 28 करोड़ घरों में नहीं पहुंची बिजली : गोयल

देश के 28 करोड़ घरों में नहीं पहुंची बिजली : गोयल

मोहाली: देश में 28 करोड़ लोगों के घर में बिजली नहीं पहुंच पाई है। यह बात रविवार को केंद्रीय बिजली, कोयला और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कही। गोयल ने यहां इंडियन

- India TV Hindi

मोहाली: देश में 28 करोड़ लोगों के घर में बिजली नहीं पहुंच पाई है। यह बात रविवार को केंद्रीय बिजली, कोयला और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कही। गोयल ने यहां इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) की एक कक्षा में कहा, "देश में इस वक्त करीब 28 करोड़ लोगों के घर में बिजली नहीं पहुंच पाई है। आज तक उन तक बिजली जैसी बुनियादी सेवा नहीं पहुंच पाई है।"

 

उन्होंने कहा, "देश की समस्या बिजली उत्पादन की नहीं है। देश के कई हिस्सों में जरूरत से अधिक बिजली पैदा हो रही है।"

मंत्री ने कहा, "हमने 2019 तक सभी के लिए बिजली का लक्ष्य रखा है। सिर्फ नारेबाजी के जरिए नहीं, बल्कि वास्तविक जमीनी काम के माध्यम से।"

मंत्री ने आईएएबी से बिजली की बचत के लिए एक नवाचार प्रयोगशाला स्थापित करने का प्रस्ताव पेश करने के लिए कहा, जिसके लिए उनका मंत्रालय वित्तीय मदद उपलब्ध कराने के लिए तैयार है।

 

Latest India News