A
Hindi News भारत राष्ट्रीय राजस्थान: बेरोजगारी से परेशान तीन दोस्तों ने किया सुसाइड, पायलट बोले- प्रदेश में सरकारी नौकरी का दर्दनाक सच सामने

राजस्थान: बेरोजगारी से परेशान तीन दोस्तों ने किया सुसाइड, पायलट बोले- प्रदेश में सरकारी नौकरी का दर्दनाक सच सामने

राजस्थान के अलवर में कथित तौर पर बेरोजगारी से परेशान तीन युवा दोस्तों ने एक साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। चुनावी माहौल में इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है।

Sachin Pilot- India TV Hindi Sachin Pilot

जयपुर: राजस्थान के अलवर में कथित तौर पर बेरोजगारी से परेशान तीन युवा दोस्तों ने एक साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। चुनावी माहौल में इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर भाजपा व केंद्र की राजग सरकार को आड़े हाथ लिया है। राज्य में सात दिसंबर को विधानसभा चुनाव है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी रविवार को अलवर शहर में चुनावी सभा करने वाले हैं।

घटना मंगलवार शाम की है जब तीन युवा दोस्तों ने एक साथ चलती ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। घटना में एक अन्य युवक घायल हो गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार तीनों युवकों द्वारा आत्महत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बेरोजगारी के कारण तीनों अवसाद में थे। उन्होंने बताया कि छह युवकों का समूह मंगलवार शाम रेल की पटरियों के पास खड़ा था। समूह में से चार युवक चलती ट्रेन के आगे कूद गए जिनमें से मनोज (24), सत्यनारायण मीणा (22) और ऋतुराज मीणा की मौत हो गई वहीं अभिषेक मीणा (22) घायल हो गया।

पुलिस अधिकारी के अनुसार बाकी दो दोस्तों राहुल और संतोष ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। अलवर के पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना के बारे में कई तरह के तथ्य सामने आ रहे हैं। हम मामले की जांच कर रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ स्पष्ट होगा। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक बेरोजगारी के चलते अवसाद में थे।

मनोज और सत्यनारायण स्नातक थे और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। जबकि ऋतुराज बी ए प्रथम वर्ष का छात्र था। घायल युवक को जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस मामले को लेकर राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने ट्वीट कर कहा, 'प्रदेश में सरकारी नौकरी का दर्दनाक सच सामने है। अलवर में नौकरी ना मिलने से हताश 4 युवक ट्रेन के आगे कूद गए जिनमें से 3 की मौत हो गई। मृतकों के परिजनों से संवेदना व्यक्त करता हूं। युवाओं से आग्रह है कि हताश ना हों। कांग्रेस पहले दिन से ही युवाओं के रोज़गार के लिए प्रयास करेगी।'

वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष तिवारी ने गुरुवार को जयपुर में संवाददाताओं से बातचीत में इस घटना का जिक्र किया और आरोप लगाया कि ‘देश का यह हाल भाजपा व राजग की सरकार ने बनाया है।’ उन्होंने पांच साल में दस करोड़ युवाओं को नौकरी देने के भाजपा के चुनावी वादे पर तंज कसा और कहा कि वास्तविकता में रोजगार के सवा आठ लाख अवसर भी मुश्किल से पैदा हो पाए हैं।

उल्लेखनीय है विधानसभा चुनावों में प्रचार के तहत प्रधानमंत्री मोदी रविवार को अलवर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। इस जिले में कुल 11 विधानसभा क्षेत्र आते हैं।

Latest India News