A
Hindi News भारत राष्ट्रीय असम:हर्बल एंड फूड पार्क में तीन जंगली हाथी गड्ढे में गिरने से घायल

असम:हर्बल एंड फूड पार्क में तीन जंगली हाथी गड्ढे में गिरने से घायल

असम के सोनितपुर जिले में एक हर्बल एंड फूड पार्क के निर्माण स्थल के पास तीन जंगली हाथी एक गड्ढे में गिरकर घायल हो गए। इनमें एक हाथी का बच्चा भी शामिल है।

Elephant- India TV Hindi Image Source : PTI Elephant

तेजपुर: असम के सोनितपुर जिले में एक हर्बल एंड फूड पार्क के निर्माण स्थल के पास तीन जंगली हाथी एक गड्ढे में गिरकर घायल हो गए। इनमें एक हाथी का बच्चा भी शामिल है।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

एक वन अधिकारी ने कहा कि हाथियों के झुंड में से एक बच्चा बाहर निकल गया और निर्माण स्थल की तरफ भागा और उसके पीछे उसकी मां और एक अन्य नर हाथी भागा और वे घोड़ामारी इलाके में एआईडीसी कांप्लेक्स में पतंजलि मेगा हर्बल एंड फूड पार्क के भवन की नीव डालने के लिए खोदे जा रहे गड्ढे में गिर गए।

नर हाथी किसी तरह गड्ढे से बाहर निकल आया, जबकि बच्चे को वन विभाग के कर्मचारियों ने बचाया और उसका इलाज करने के बाद उसे काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ दिया। हालांकि मादा हाथी अब भी गड्ढे में फंसी है और उसे निकालने के प्रयास जारी हैं।

Latest India News