A
Hindi News भारत राष्ट्रीय तमिलनाडु पार्क में अधिक मात्रा में सुबबूल पत्तियां खाने से 31 हिरण की मौत

तमिलनाडु पार्क में अधिक मात्रा में सुबबूल पत्तियां खाने से 31 हिरण की मौत

एक नवंबर से सुबबूल पेड़ की पत्तियां अधिक मात्रा में खाने के कारण हिरणों की मौत हुई। यह पत्तियां प्रोटिन से भरपूर लेकिन विषाक्त एमिनो एसिड से युक्त होती है।

<p>Representational pic</p>- India TV Hindi Representational pic

तिरूचिरापल्ली (तमिलनाडु): अत्यधिक मात्रा में विषाक्त एमिनो एसिड युक्त पत्तियों को खाने के चलते अपच के कारण यहां नजदीक के एक पार्क में पिछले कुछ दिनों में 31 हिरण मृत पाए गए हैं। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

अधिकारी ने बताया कि एक नवंबर से सुबबूल पेड़ की पत्तियां अधिक मात्रा में खाने के कारण हिरणों की मौत हुई। यह पत्तियां प्रोटिन से भरपूर लेकिन विषाक्त एमिनो एसिड से युक्त होती है। अधिकारी ने बताया कि अत्यधिक मात्रा में पत्तियां खाने के कारण अपच की समस्या हुई जिसके कारण पशुओं की मौत हुई।

उन्होंने बताया कि एक नवंबर को 17 हिरणों की मौत हुई जबकि अगले दिन आठ हिरण मरे पाए गए। शनिवार को छह अन्य हिरणों की मौत हो गई। इन हिरणों में से 25 मादा थी और इनमें से कुछ गर्भवती थी। पार्क में करीब 180 हिरण है।

Latest India News