A
Hindi News भारत राष्ट्रीय चीन में दूरसंचार, इंटरनेट की धोखाधड़ी में 43000 लोगों को सजा

चीन में दूरसंचार, इंटरनेट की धोखाधड़ी में 43000 लोगों को सजा

चीन ने इस साल के सितंबर तक दूरसंचार एवं इंटरनेट की धोखाधड़ी से संबंधित 77000 मामले हल किए और 43000 लोगों को सजा दी।

43000 punished in china for fraud internet and telecom case- India TV Hindi 43000 punished in china for fraud internet and telecom case

बीजिंग: चीन ने इस साल के सितंबर तक दूरसंचार एवं इंटरनेट की धोखाधड़ी से संबंधित 77000 मामले हल किए और 43000 लोगों को सजा दी। लोक सुरक्षा मंत्रालय ने यहां एक सम्मेलन में कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल 2.3 गुना ज्यादा लोगों को सजा सुनाई गई।

मंत्रालय ने बताया कि पुलिस ने 6900 ब्वायलर रूम बंद कर दिए और 2.34 अरब युआन मूल्य के गलत तरीके से कमाया गया धन जब्त किया। ब्वायलर रूम ऐसी जगह को कहते हैं जहां अत्यंत दबाव में कोई सेल्समैन बहुत सारे फोन ले कर संभावित निवेशकों को लुभाता है।

सरकारी समाचार समिति शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार लोक सुरक्षा उप मंत्री ली वेइ ने कहा कि अभियान पर पीडि़तों को उनका धन वापस करने पर जोर है और उनका मंत्रालय यह जारी रखेगा।

Latest India News