A
Hindi News भारत राष्ट्रीय केरल में सामने आए Coronavirus के 5,378 नए मामले, 27 और मौतें

केरल में सामने आए Coronavirus के 5,378 नए मामले, 27 और मौतें

केरल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से 27 और मृत्यु होने से राज्य में मृतकों की संख्या 2,148 हो गई, जबकि बीमारी के 5,378 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5.83 लाख से अधिक हो गए।

5,378 new covid cases in Kerala, toll reaches 2,148 with 27 fatalities- India TV Hindi Image Source : PTI केरल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से 27 और मृत्यु होने से राज्य में मृतकों की संख्या 2,148 हो गई।

तिरुवनंतपुरम: केरल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से 27 और मृत्यु होने से राज्य में मृतकों की संख्या 2,148 हो गई, जबकि बीमारी के 5,378 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5.83 लाख से अधिक हो गए। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पिछले 24 घंटों में, 55,996 नमूनों की जांच की गई है। संक्रमण दर 9.60 प्रतिशत है। 

राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 5,83,510 हो गए है, जिसमें 50 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। राज्य में 5,970 मरीजों के संक्रमण से ठीक होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,16,978 हो गई। वर्तमान में 64,486 मरीजों का इलाज चल रहा है। 

आंध्र प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,031 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8,65,705 हो गए। पिछले 24 घंटों में 1,081 रोगियों के ठीक होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 8,46,120 हो गई। 

नवीनतम बुलेटिन में कहा गया कि कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिससे मृतकों की कुल संख्या 6,970 हो गई। बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12,615 है।

वहीं त्रिपुरा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 50 और नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 32,578 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस पूर्वोत्तर राज्य में कोविड-19 से अब तक 367 मौतें हुई हैं त्रिपुरा में अभी 770 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 31,418 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

Latest India News