A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कर्नाटक: इनकम टैक्स का छापा, 5 करोड़ 70 लाख की नई करेंसी जब्त

कर्नाटक: इनकम टैक्स का छापा, 5 करोड़ 70 लाख की नई करेंसी जब्त

कर्नाटक के चित्रदुर्ग और हुबली में इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापा मारकर 5 करोड़ 70 लाख रुपये की नई करेंसी बरामद की है। इसके साथ ही 90 लाख रुपये के पुराने नोट और 32 किलो सोने-चांदी के गहने भी मिले हैं।

Currency- India TV Hindi Image Source : PTI Currency

नई दिल्ली: कर्नाटक के चित्रदुर्ग और हुबली में इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापा मारकर 5 करोड़ 70 लाख रुपये की नई करेंसी बरामद की है। इसके साथ ही 90 लाख रुपये के पुराने नोट और 32 किलो सोने-चांदी के गहने भी मिले हैं।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

इनकम टैक्स की टीम ने बाथरुम में बने सिक्रेट लॉकर से इतनी बड़ी रकम और जेवर बरामद किया है। खुफिया सूचना के आधार पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की। इससे पहले भी देश के अन्य हिस्सों में इनकम टैक्स के छापे में बड़ी संख्या में नई करेंसी जब्त की गई है। 

छापे में क्या-क्या मिला

  • इनकम टैक्स विभाग ने हवाला कारोबारी के चित्रदुर्ग और हुबली स्थित ठिकानों पर छापा मारा
  • हवाला कारोबारी ने बाथरूम में बने एक सिक्रेट चैम्बर में पैसा और गहनों को छिपाकर रखा था
  • 5.7 करोड़ रुपये के 2000 के नए नोट और 90 लाख के पुराने नोट जब्त किए गए
  • 32 किलो सोने और चांदी के जेवरात भी बरामद किए गए

इन्हें भी पढ़ें:-

Latest India News