A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कर्नाटक: चामराजनगर में प्रसाद खाने से 11 लोगों की मौत, 80 श्रद्धालु अस्‍पताल में भर्ती, 12 लोग गंभीर

कर्नाटक: चामराजनगर में प्रसाद खाने से 11 लोगों की मौत, 80 श्रद्धालु अस्‍पताल में भर्ती, 12 लोग गंभीर

कर्नाटक के चामराजनगर में प्रसाद खाने से 11 लोगों की मौत हो गई और 80 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं 12 लोग गंभीर हालत में है।

<p>5 people dead and 72 hospitalised, including 12 in...- India TV Hindi 5 people dead and 72 hospitalised, including 12 in critical condition, after consuming prasad in Chamarajanagar karnataka

बेंगलुरु: कर्नाटक के चामराजनगर जिले के सुलिवादी गांव में शुक्रवार को एक मंदिर में प्रसाद खाने से दो बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 80 लोग बीमार हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस ने कहा कि 12 अन्य लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिये मैसूरु भेजा गया है। मृतकों की पहचान गोपीयम्मा (55), पप्पन्ना (50), शांता (20), अनीता (14) और अनिल (12) के रूप में हुई है।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी प्रसाद ने कहा कि इस बात का संदेह है कि प्रसाद के साथ जहर मिल गया हो, जिसकी वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ। उन्होंने पत्रकारों को बताया, "हमने प्रसाद के नमूने इकट्ठे कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं।’’

पुलिस के मुताबिक गुरुवार सुबह मरम्मा मंदिर की आधारशिला रखे जाने के मौके पर प्रसाद बांटा गया था। पुलिस ने कहा कि प्रसाद खाने के बाद लोगों को उल्टी होने के साथ पेट में दर्द होने लगा। घटना के बाद आनन-फानन में लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद पुलिस और जिला के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। इलाज के दौरान पांच लोगों ने दम तोड़ दिया।

हादसे पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने अधिकारियों को पीड़ितों के इलाज के लिये सभी इंतजाम करने को कहा है। कुछ पीड़ितों का कहना है कि प्रसाद में मिट्टी के तेल की गंध आ रही थी जिसे उन्होंने नजरअंदाज कर दिया।

Latest India News