A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जबलपुर चर्च हमले के मामले में छह गिरफ्तार

जबलपुर चर्च हमले के मामले में छह गिरफ्तार

नई दिल्ली: जबलपुर में हुए चर्च पर हमले के मामले में छह लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। इससे पहले ईसाई संगठनों ने कहा था कि अगर कोई गिरफ़्तारी नहीं होती है तो वे प्रदर्शन

- India TV Hindi

नई दिल्ली: जबलपुर में हुए चर्च पर हमले के मामले में छह लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। इससे पहले ईसाई संगठनों ने कहा था कि अगर कोई गिरफ़्तारी नहीं होती है तो वे प्रदर्शन करेंगे, जिसके बाद आज छह गिरफ़्तारियां हुईं।

हमले का आरोप तथाकथित हिंदू संगठन के कुछ लोगों पर लगा है। हिंदू संगठनों का कहना है कि इन लोगों को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए यहां लाया गया था, जबकि चर्च प्रशासन का कहना है कि ये लोग पहले से ही ईसाई थे।

ईसाई महासंघ से मिली जानकारी के अनुसार, जबलपुर के सेंट पाल चर्च में धर्मसभा आयोजित की गई थी, इस धर्मसभा में मंडला जिले से कई लोग हिस्सा लेने आए थे। इन सभी को सेंट एलॉयसियस और सेंट थॉमस स्कूल में ठहराया गया था। शुक्रवार देर रात हिंदूवादी संगठन धर्म सेना के कई युवकों ने यहां ठहरे लोगों पर हमला बोल दिया और वाहनों तथा कमरों में तोड़फोड़ की।

Latest India News