A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मुंबई के बॉर में पुलिस ने की छापेमारी, 61 लोग गिरफ्तार, चार महिला डांसरों को कराया गया मुक्त

मुंबई के बॉर में पुलिस ने की छापेमारी, 61 लोग गिरफ्तार, चार महिला डांसरों को कराया गया मुक्त

मुंबई के उपनगरीय बोरिवली इलाके में पुलिस ने एक बॉर में छापेमारी कर करीब 61 लोगों को गिरफ्तार किया है और चार महिला डांसरों को मुक्त कराया।

<p>Representative Image</p>- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Representative Image

मुंबई: मुंबई के उपनगरीय बोरिवली इलाके में पुलिस ने एक बॉर में छापेमारी कर करीब 61 लोगों को गिरफ्तार किया है और चार महिला डांसरों को मुक्त कराया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चरवाक बॉर में कुछ अश्लील गतिविधियां चल रही हैं। 

कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे बॉर परिसर में छापेमारी की तो वहां कई लोगों को ऐसी गतिविधियों में शामिल पाया। अधिकारी ने कहा कि छापेमारी के बाद बॉर के 32 कर्मचारियों और 29 ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा चार बॉर डांसरों को बचाया गया। 

कस्तूरबा मार्ग पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक नामदेव शिंदे ने कहा, "गिरफ्तार किये गए 61 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 114 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों को रविवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें जमानत दे दी।

Latest India News