A
Hindi News भारत राष्ट्रीय छत्तीसगढ़: 800 किलो गाय का गोबर चोरी, मामला दर्ज कर चोर को ढूढ़ रही पुलिस

छत्तीसगढ़: 800 किलो गाय का गोबर चोरी, मामला दर्ज कर चोर को ढूढ़ रही पुलिस

छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के एक गांव से गाय का गोबर चोरी होने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। आठ-नौ जून की मध्यरात्रि में दिपका पुलिस थाना क्षेत्र के धुरेना गांव से 800 किलो गाय का गोबर चोरी हो गया, जिसकी कीमत 1600 रुपये है।

<p>छत्तीसगढ़: 800 किलो गाय...- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE छत्तीसगढ़: 800 किलो गाय का गोबर चोरी, मामला दर्ज कर चोर को ढूढ़ रही पुलिस

कोरबा: छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के एक गांव से गाय का गोबर चोरी होने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आठ-नौ जून की मध्यरात्रि में दिपका पुलिस थाना क्षेत्र के धुरेना गांव से 800 किलो गाय का गोबर चोरी हो गया, जिसकी कीमत 1600 रुपये है। थाना प्रभारी हरीश तांडेकर ने कहा कि ग्राम गौथन समिति के अध्यक्ष कमहान सिंह कंवर ने 15 जून को इस बाबत औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

बता दें कि पिछले साल कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ विकासखंड के एक गांव में दो किसानों का करीब 100 किलो गोबर चोरों ने उठा लिया। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने कृमि खाद के उत्पादन के लिए गौधन न्याय योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत गाय का गोबर दो रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदा जाता है।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने जून 2020 में मवेशियों का गोबर खरीदने के लिए गोधन न्याय योजना बनाई थी इसके तहत सरकार पशुपालकों से दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गोबर खरीदती है। यही वजह कि छत्तीसगढ़ में इन दिनों गोबर की चोरी बढ़ गई है क्योंकि गोबर बेच कर लोगों को अच्छी कीमत मिल रही है।

Latest India News