A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों ने छुट्टी पर आए जवान की गोली मारकर की हत्या

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों ने छुट्टी पर आए जवान की गोली मारकर की हत्या

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने टेरिटोरियल आर्मी के जवान की गोली मार कर हत्या कर दी।

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों ने जवान की गोली मार कर हत्या की- India TV Hindi Image Source : INDIA TV जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों ने जवान की गोली मार कर हत्या की

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने टेरिटोरियल आर्मी (टीए) के जवान की गोली मार कर हत्या कर दी। गौरतलब है कि, जवान छुट्टियों में अपने घर आया था। ऑन ड्यूटी सैनिक से खौफ खाने वाले आतंकियों ने इससे पहले भी कश्मीर में इस तरह की कायरता दिखाई है। 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने जिले के बिजबेहरा इलाके के गोरीवन में स्थित हवलदार मोहम्मद सलीम अखून के आवास के बाहर उसे गोली कर घायल कर दिया। घायल जवान को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान जवान ने दम तोड़ दिया। जवान की पहचान मोहम्मद सलीम (35) पुत्र गुलाम हसन निवासी बिजबिहाड़ा के रूप में हुई है। मोहम्मद सलीम अखून 162 इन्फ्रेंट्री बटालियन टीए (इखवान) में हवलदार थे। वह कश्मीर के बिजेहरा इलाके के रहने वाले थे। उधर, हमलावरों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान चलाया जा रहा है। 

आतंकियों ने यह कायराना हरकत ऐसे समय में की है जब आज ही दो मुठभेड़ों में 7 आतंकवादी मारे गए हैं। इनमें आतंकवादी संगठन अंसार गजवातुल हिंद का प्रमुख इम्तियाज अहमद शाह भी शामिल है। शोपियां में हुई मुठभेड़ में 5 जबकि पुलवामा जिले के त्राल इलाके के नौबाग में हुई मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए।

पिछले 2 साल में कश्मीर सैनिक जो आतंकवादियों द्वारा मारे गए

  1. 26 नवंबर 2020 में टेरिटोरियल आर्मी (टीए) के यश देशमुख और रतन सिंह शहीद हो गए।
  2. 12 अप्रैल 2020 को एक्स सर्विसमैन हामिद की आतंकवादियों ने हत्या कर दी।
  3. 06 जून 2019 को हवलदार मंज़ूर अहमद बेग को अनंतनाग में आतंकवादियों ने गोली मार दी थी।
  4. 17 सितंबर 2018 को लांस नायक एनके मुख्तार अहमद मलिक की आतंकवादियों ने कुलगाम में हत्या कर दी थी। 

मिसिंग केस- शाकिर मंजूर 2 अगस्त 2020 से अपने निवास स्थान शोपियां से गायब हैं। आतंकवादियों ने अपहरण कर उसे मारने का दावा किया है।

Latest India News