A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अब ओडिशा में काटा गया 6 लाख 53 हजार रुपये का चालान

अब ओडिशा में काटा गया 6 लाख 53 हजार रुपये का चालान

अब ओडिशा में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर 6 लाख 53 हजार 100 रुपये का चालान काटा गया है। दरअसल इतनी बड़ी राशि का चालान इसलिए काटा गया क्योंकि ट्रक मालिक ने लंबे समय से टैक नहीं भरा था।

Challan Receipt- India TV Hindi Image Source : ANI अब ओडिशा में काटा गया 6 लाख 53 हजार 100 रुपये का चालान

संभलपुर। नए मोटर व्हिकल एक्ट के लागू होने के बाद से ही बड़ी राशि के चालान काटे जाने की खबरें आ रही हैं। हाल ही में राजधानी दिल्ली में एक ट्रक ड्राइवर का 2 लाख 500 रुपये का चालान काटा गया था जो अब तक का सबसे बड़ा चालान बताया जा रहा था लेकिन अब ओडिशा के संभलपुर में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर 6 लाख 53 हजार 100 रुपये का चालान काटा गया है।

दरअसल नागालैंड के एक ट्रक मालिक का 10 सितंबर को इतना बड़ा चालान इसलिए किया गया क्योंकि उसने जुलाई 2014 से सितंबर 2019 तक टैक्स नहीं जमा किया था। इस टैक्स के लिए ट्रक मालिक पर 6 लाख 40 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया, जबकि बाकी का जुर्माना प्रदूषण, ट्रक में सवारियों को बैठाने और परमिट न होने जैसी वजहों को लेकर लगाया गया।

Latest India News