A
Hindi News भारत राष्ट्रीय एक साल पहले सामान डिलिवर करने निकला ट्रक गंतव्य पर पहुंचा, देर रात की डिलिवरी

एक साल पहले सामान डिलिवर करने निकला ट्रक गंतव्य पर पहुंचा, देर रात की डिलिवरी

रविवार की देर रात तिरुवनंतपुरम स्थित विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में एक ट्रक पहुंचा। ट्रक में एयरोस्पेस क्षैतिज आटोक्लेव लाया गया था, जिसे रविवार की देर रात विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में डिलिवर किया गया।

एक साल पहले सामान डिलिवर करने निकला ट्रक गंतव्य पर पहुंचा, देर रात की डिलिवरी- India TV Hindi Image Source : ANI एक साल पहले सामान डिलिवर करने निकला ट्रक गंतव्य पर पहुंचा, देर रात की डिलिवरी

तिरुवनंतपुरम (केरल): रविवार की देर रात तिरुवनंतपुरम स्थित विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में एक ट्रक पहुंचा। ट्रक में एयरोस्पेस क्षैतिज आटोक्लेव लाया गया था, जिसे रविवार की देर रात विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में डिलिवर किया गया। यहां गौर देने वाली बात यह है कि एयरोस्पेस क्षैतिज आटोक्लेव को लेकर ट्रक एक साल पहले महाराष्ट्र से चला था, जो अब अब एक साल बाद अपने गंतव्य पर पहुंचा है।

यह ट्रक रविवार दोपहर को ही तिरुवनंतपुरम शहर में दाखिल हो गया था। लेकिन, फिर विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र पहुंचते-पहुंचते रात हो गई। रविवार को ट्रक के साथ आए कर्मचारियों ने अंदेशा जताया था कि वह रविवार को ही सामान की डिलीवरी कर देंगे। इसके बाद रविवार की देर रात को सामान डिलीवर कर दिया गया। कर्मचारियों ने रविवार को बताया था कि ट्रक की यात्रा जुलाई 2019 में शुरू हुई थी, जो 4 राज्यों से होते हुए तिरुवनंतपुरम पहुंचा है।

Latest India News