A
Hindi News भारत राष्ट्रीय आधार को अनिवार्य बनाया जाना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा: सुब्रमण्यम स्वामी

आधार को अनिवार्य बनाया जाना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा: सुब्रमण्यम स्वामी

भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आधार को अनिवार्य बनाये जाने के कदम का आज विरोध करते हुए कहा कि इससे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न हो जाएगा और उच्चतम न्यायालय इसे अमान्य घोषित कर देगा

subramanian swamy- India TV Hindi subramanian swamy

नई दिल्ली: भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आधार को अनिवार्य बनाये जाने के कदम का आज विरोध करते हुए कहा कि इससे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न हो जाएगा और उच्चतम न्यायालय इसे अमान्य घोषित कर देगा।

स्वामी ने एक ट्वीट कर कहा कि वह इस बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखेंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैं जल्द ही प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर विस्तार से इस बात को रखूंगा कि किस प्रकार आधार को अनिवार्य बनाया जाना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है।’’

गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने कल कहा था कि उसकी संवैधानिक पीठ सरकारी सेवाओं और लाभ की इच्छा रखने वालों के लिए नवंबर के आखिरी सप्ताह से 12 अंकों के आधार नंबर को अनिवार्य बनाये जाने के केंद्र के कदम को चुनौती देने वाली विभिन्न याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।

Latest India News