A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Aap Ki Adalat: रजत शर्मा के सवालों के जवाब दे रही हैं J&K की पूर्व CM महबूबा मुफ्ती

Aap Ki Adalat: रजत शर्मा के सवालों के जवाब दे रही हैं J&K की पूर्व CM महबूबा मुफ्ती

Mehbooba Mufti In Aap Ki Adalat ‘आप की अदालत’ में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ रजत शर्मा से मुखातिब हैं और जनता के सवालों के जवाब दे रही हैं। आइए, जानते हैं अपने ऊपर लगे ‘आरोपों’ पर क्या हैं महबूबा मुफ्ती के जवाब

Mehbooba Mufti In Aap Ki Adalat- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Mehbooba Mufti In Aap Ki Adalat

नई दिल्ली: 19 जून 2018 को भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर की महबूबा सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था। इसके बाद सूबे की मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती को इस्तीफा देना पड़ा। राज्य में अब राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है। आज जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ‘जनता की अदालत’ में हैं। ‘आप की अदालत’ में वह इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ रजत शर्मा से मुखातिब हैं और जनता के सवालों के जवाब दे रही हैं। आइए, जानते हैं अपने ऊपर लगे ‘आरोपों’ पर क्या हैं महबूबा मुफ्ती के जवाब:

​लाइव अपडेट

  • दिल्ली के दखल से अगर जम्मू-कश्मीर में कोई सरकार बनती है तो फिर कश्मीरियों का भारत के लोकतंत्र पर भरोसा खत्म हो जाएगा: महबूबा मुफ्ती
  • ​कांग्रेस के साथ सरकार बनाने की बात बिल्कुल गलत, सोनिया गांधी से कोई बात नहीं हुई: महबूबा मुफ्ती
  • मेरे विधायक, सांसद या मुख्यमंत्री रहते हुए करप्शन का एक भी इल्जाम कोई साबित कर दे तो मैं पॉलिटिक्स छोड़ दूंगी: महबूबा मुफ्ती 
  • तस्दुक मेरे भाई हैं और वो अपनी मर्जी से नहीं आए थे, मुफ्ती साहब के जाने के बाद मैं अकेली पड़ गई थी, मैंने सबकुछ छुड़वा कर उन्हें यहां बुलाया, मैं समझती हूं कि यह बहुत बड़ी ज्यादती मैंने उनके साथ की: महबूबा मुफ्ती 
  • 1996 में चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहे थे तब हमारे परिवार के लोगों ने जगह ली: महबूबा मुफ्ती 
  • मैंने गुर्जरों को दूसरी जगह भेजने से रोका, यह फैसला राजनीतिक फायदे के लिए नहीं लिया गया: महबूबा मुफ्ती 
  • कठुआ कांड की क्राइम ब्रांच ने पूरे वैज्ञानिक तरीके से जांच की: महबूबा मुफ्ती 
  • उसके बाद जो उसपर राजनीति हुई वह बहुत गलत था, तिरंगा लेकर लेकर लोग आरोपियों के पक्ष में निकले: महबूबा मुफ्ती
  • ​कठुआ कांड जब भी याद करती हूं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं: महबूबा मुफ्ती 
  • बीजेपी ने जो किया यह पूरे मुल्क के लोग जानते हैं: महबूबा मुफ्ती
  • कांग्रेस के साथ सरकार बनानी होती तो उसी समय बना लिए होते: महबूबा मुफ्ती
  • जो कश्मीर के लोग देश के लोगों के बारे में सोचते हैं और देश के लोग कश्मीर के बारे में सोचते हैं इनके बीच एक गैप है जिसे भरने की जरूरत है: महबूबा मुफ्ती
  • कश्मीर की समस्या सिर्फ सेना और पुलिस के जरिए नहीं हो सकता, इसका समाधान राजनीतिक प्रक्रिया के तहत ही होगा: महबूबा मुफ्ती
  • सैय्यद सलाउद्दीन 30 साल पहले कश्मीर छोड़कर चला गया, उसके बच्चे यहां किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों में शामिल नहीं रहे: महबूबा मुफ्ती
  • आतंकवादी के परिवार को परेशान करने के हक में मैं नहीं: महबूबा मुफ्ती
  • ​11 हजार बच्चों का भविष्य हम बर्बाद नहीं कर सकते इसलिए उनके केस वापस लिए: महबूबा मुफ्ती
  • ​स्थानीय आतंकवादियों को मारने की जगह उन्हें पकड़ने की कोशिश की बात कही: महबूबा मुफ्ती
  • ​चुनी हुई सरकार चाहती है कि आमलोगों को तकलीफ न हो: महबूबा मुफ्ती
  • वाजपेयी जी कहते थे कि दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं बदल सकते: महबूबा मुफ्ती
  • जम्मू-कश्मीर की समस्या का समाधान वाजपेयी जी के बताए रास्ते से ही हासिल हो सकता: महबूबा मुफ्ती
  • 56 इंच के सीने में जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए 1 इंच जगह निकालनी पड़ेगी: महबूबा मुफ्ती
  • शुजात बुखारी की हत्या से मुझे भी काफी दुख पहुंचा है: महबूबा मुफ्ती
  • ​जम्मू-कश्मीर की समस्या वहां के लोगों की बनाई हुई नहीं है: महबूबा मुफ्ती
  • ​मुफ्ती साहब ने वाजपेयी जी की पॉलिसी को आगे बढ़ाने की संभावना के तहत मोदी जी से हाथ मिलाया: महबूबा मुफ्ती
  • ​इस खून-खराबे से भारत को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, पाकिस्तान का नुकसान कम हुआ: महबूबा मुफ्ती
  • जम्मू-कश्मीर की समस्या बंदूक से खत्म नहीं होगा: महबूबा मुफ्ती
  • मुझे अफसोस है कि जो आतंकवादी चाहते थे वही हुआ हम जो चाहते हैं वह नहीं हुआ: महबूबा मुफ्ती
  • मैं सीजफायर को आगे बढ़ाना चाहती थी: महबूबा मुफ्ती
  • सीजफायर से आमलोगों को सुकून मिला: महबूबा मुफ्ती

 

Latest India News