A
Hindi News भारत राष्ट्रीय शैक्षणिक योग्यता के बारे में गलत जानकारी देने पर आप विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

शैक्षणिक योग्यता के बारे में गलत जानकारी देने पर आप विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

आम आदमी पार्टी (आप) विधायक फतेह सिंह द्वारा नामांकन पत्र में अपनी शैक्षणिक योग्यता के बारे में गलत जानकारी देने के आरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.......

<p>आम आदमी पार्टी ...- India TV Hindi आम आदमी पार्टी  विधायक फतेह सिंह (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) विधायक फतेह सिंह द्वारा नामांकन पत्र में अपनी शैक्षणिक योग्यता के बारे में गलत जानकारी देने के आरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि 19 जुलाई को शहर की एक अदालत के निर्देश पर पूर्वोत्तर दिल्ली के नंदनगरी पुलिस थाने के गोकुलपुरी के रहने वाले पोलेराम (42) की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई।

सिंह के नामांकन पत्रों के अनुसार उन्होंने उत्तर प्रदेश बोर्ड से 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की और बाद में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री ली। पुलिस ने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया कि यह गलत है। पुलिस आप विधायक द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों की जांच कर रही है। 

Latest India News