A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कश्मीर के बांदीपोरा में मुठभेड़, सेना ने आतंकी सरगना लखवी के भतीजे को किया ढेर

कश्मीर के बांदीपोरा में मुठभेड़, सेना ने आतंकी सरगना लखवी के भतीजे को किया ढेर

श्रीनगर: कश्मीर में गुरुवार को सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अबु मुसाइब को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। मुसाइब 2008 में हुए मुंबई हमले के सरगना जकी-उर-रहमान लखवी का भतीजा बताया जा रहा है।

abu musa- India TV Hindi abu musa

श्रीनगर: कश्मीर में गुरुवार को सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अबु मुसाइब को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। मुसाइब 2008 में हुए मुंबई हमले के सरगना जकी-उर-रहमान लखवी का भतीजा बताया जा रहा है।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

पुलिस महानिदेशक एस.पी.वैद्य ने आईएएनएस से कहा, "हमारी सूचना के मुताबिक, बांदीपोरा जिले के हाजिन इलाके में आज (गुरुवार) सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर जकीउर रहमान लखवी का भतीजा था।"

मुठभेड़ में आतंकवादी अबु मुसाइब मारा गया, जबकि स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप का एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने खोसा मोहल्ला इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर इलाके को घेर लिया, जिसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई।

26 नवंबर, 2008 को मुंबई में हुए भीषण आतंकवादी हमले को लेकर भारत में वांछित लखवी पाकिस्तान में फिलहाल जमानत पर बाहर है। हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें कई विदेशी थे।

Latest India News