A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर उप सेना प्रमुख ने कहा, ‘मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा’

पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर उप सेना प्रमुख ने कहा, ‘मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा’

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा भारी गोलेबारी में रविवार को सेना के 4 जवानों के शहीद होने के एक दिन बाद उप सेना प्रमुख ने कहा कि...

Representational Image | PTI Photo- India TV Hindi Representational Image | PTI Photo

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा भारी गोलेबारी में रविवार को सेना के 4 जवानों के शहीद होने के एक दिन बाद उप सेना प्रमुख ने कहा कि भारत मुंहतोड़ जवाब देता रहेगा और उसकी कार्रवाई खुद बोलेगी। उप सेना प्रमुख सरत चंद ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तानी सेना सीमा पर आतंकियों की घुसपैठ का समर्थन कर रही है। उन्होंने कहा, ‘हम मुंहतोड़ जवाब देने की अपनी कार्रवाई जारी रखेंगे।’ कल की घटना पर एक सवाल के जवाब में सरत ने कहा, ‘हमारी कार्रवाई खुद बोलेगी।’

पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की गोलेबारी में रविवार को सेना के एक 22 वर्षीय कैप्टन समेत 4 सैन्यकर्मी शहीद हो गये थे। वहीं, रविवार की रात जम्मू-कश्मीर के रजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से की गई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल का एक उप-निरीक्षक घायल हो गया। रजौरी के उपायुक्त डॉक्टर शाहीद इकबाल चौधरी ने बताया कि रातभर पाकिस्तान की ओर से रजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर रुक-रुक कर गोलाबरी की गई। उन्होंने बताया कि रजौरी के अग्रिम इलाके केरी में रविवार रात सीमा सुरक्षा बल का उप-निरीक्षक घायल हो गया। घायल उप निरीक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चौधरी ने बताया कि इस गोलाबारी में किसी अन्य नागरिक के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। नागरिकों के अग्रिम इलाकों से पलायन करने की भी कोई खबर नहीं है।

उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन करने के लिए दलों को तैनात किया गया है। 84 स्कूल 3 दिनों से बंद हैं और शिविरों को सक्रिय कर दिया गया है। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि रजौरी के भीमबेर गली सेक्टर में रविवार की शाम पाकिस्तानी सेना ने भारी गोलीबारी की थी। उन्होंने बताया कि गोलाबारी में हरियाणा गुड़गांव जिले के रंसीका गांव में कैप्टन कपिल कुंडू, जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के हवलदार रोशन लाल (42), जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के राइफल मैन शुभम सिंह (23) और मध्य प्रदेश के ग्वालियर के राइफलमैन रामावतार (27) शहीद हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कल पुंछ जिले के शाहपुर में सीमापार गोलाबारी में दो किशोर और एक जवान घायल हो गए थे। घायलों की पहचान इस्लामाबाद गांव के शहनाज बानो (15) और यासीन आरीफ के तौर पर हुई है।

Latest India News