A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारत ने अमेरिका और तालिबान के बीच हुए शांति समझौते का समर्थन किया

भारत ने अमेरिका और तालिबान के बीच हुए शांति समझौते का समर्थन किया

अमेरिका और तालिबान के बीच हुए शांति समझौते पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि अफगानिस्तान में हिंसा को समाप्त करने और स्थायित्व तथा शांति लाने के लिए सभी अवसरों का समर्थन करना भारत की नीति है।

'Afghan led, Afghan owned, Afghan controlled': India reacts to historic US-Afghan peace deal'- India TV Hindi 'Afghan led, Afghan owned, Afghan controlled': India reacts to historic US-Afghan peace deal'

नई दिल्ली: अमेरिका और तालिबान के बीच हुए शांति समझौते पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि अफगानिस्तान में हिंसा को समाप्त करने और स्थायित्व तथा शांति लाने के लिए सभी अवसरों का समर्थन करना भारत की नीति है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि समीपस्थ पड़ोसी के तौर पर भारत अफगानिस्तान के लोगों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लक्ष्यों को प्राप्त करने के वास्ते सभी प्रकार की सहायता देता रहेगा।

 

Latest India News