A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अम्फान और निसर्ग के बाद अब भारत पर मंडराया एक और तूफान का खतरा, 10 जून को होगी जबर्दस्त बारिश

अम्फान और निसर्ग के बाद अब भारत पर मंडराया एक और तूफान का खतरा, 10 जून को होगी जबर्दस्त बारिश

अम्फान और अरब सागर में आए निसर्ग तूफान के बाद एक और चक्रवाती तूफान भारत की ओर बढ़ रहा है।

<p>Cyclone in India</p>- India TV Hindi Image Source : AP Cyclone in India

कोरोना संकट के बीच देश में प्राकृतिक आपदाओं का दौर भी जारी है। पिछले एक महीने में बंगाल की खाड़ी में आए अम्फान और अरब सागर में आए निसर्ग तूफान के बाद एक और चक्रवाती तूफान भारत की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान भारत की दशाएं पैदा हो रही हैं। अगले हफ्ते यह तूफान भारत के पूर्व तट की ओर आगे बढ़ेगा। 

भारतीय मौसम विज्ञान विभागके अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र की परिस्थितियां पैदा हो रही हैं। 8 जून के आसपास पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के पूर्वी हिस्सों में एक निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने की संभावना है। निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से ओडिशा में 10 जून से भारी बारिश की संभावना है। बता दें कि पिछले महीने बंगाल की खाड़ी में अम्फान तूफान उठा था। इस तूफान ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी तबाही लाई थी। मौसम विभाग ने इसे 21 साल में आया सबसे भयंकर चक्रवात माना था। 1999 में आए तूफान के बाद यह पहला सुपर साइक्लोन था। 

इसके बाद जून के पहले हफ्ते में अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान निसर्ग ने काफी तबाही मचाई। 2 जून को इस तूफान की वजह से महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। यह तूफान मुंबई भी पहुंचा और कई घरों पेड़ों को नुकसान पहुंचाया। पिछले सवा सौ सालों में मुंबई आया यह सबसे भयंकर तूफान था। 

Latest India News