A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अहमदाबाद में मई के अंत तक Covid-19 के आठ लाख मरीज हो सकते हैं: अधिकारी

अहमदाबाद में मई के अंत तक Covid-19 के आठ लाख मरीज हो सकते हैं: अधिकारी

गुजरात के अहमदाबाद शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले चार दिन में दोगुना होने की गति बरकरार रही तो मई के अंत तक यहां कोविड-19 के करीब आठ लाख मरीज हो सकते हैं।

<p>Medics wearing protective suits prepare to escort...- India TV Hindi Medics wearing protective suits prepare to escort COVID-19 patients

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले चार दिन में दोगुना होने की गति बरकरार रही तो मई के अंत तक यहां कोविड-19 के करीब आठ लाख मरीज हो सकते हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अब तक गुजरात में सबसे अधिक 1,638 संक्रमण के पुष्ट मामले अहमदाबाद में सामने आए हैं।

अहमदाबाद नगर निगम के आयुक्त विजय नेहरा ने एक वीडियो संदेश में कहा कि इनमें से 1,459 अब भी संक्रमित हैं और 75 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 105 अन्य के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। नेहरा ने कहा, ''वर्तमान में, अहमदाबाद में मामलों के दोगुना होने की दर चार दिन है, जिसका मतलब है कि हर चार दिन में मामले दोगुना हो रहे हैं। अगर यह जारी रहता है तो हमारे यहां 15 मई तक 50,000 मामले होंगे और 31 मई तक करीब आठ लाख।''

उन्होंने कहा, ''हमारा उद्देश्य इस दर को कम करके आठ दिन तक ले जाना है। यह एक बेहद मुश्किल काम होगा क्योंकि कुछ ही देश इसे हासिल कर पाए हैं।'' उन्होंने कहा कि अमेरिका और यूरोप में इस समय चार दिन में मामले दोगुना हो रहे हैं और केवल दक्षिण कोरिया ही आठ दिन में मामले दुगुना होने की दर के लक्ष्य को हासिल कर पाया है।

नेहरा ने कहा, ''अगर हम दोगुना होने की दर को कम करके आठ दिन तक ले जा पाते हैं तो 15 मई तक हमारे यहां 50,000 के मुकाबले केवल 10,000 मामले होंगे। इसी तरह, 30 मई तक आठ लाख मामलों के अनुमान के विपरीत यह संख्या 50,000 तक सिमट जाएगी। जिस तरह अहमदाबाद नगर निगम कदम उठा रहा है, हमें पूरा भरोसा है कि जनता की मदद से हम यह लक्षय हासिल कर लेंगे।''

Latest India News