A
Hindi News भारत राष्ट्रीय एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के शीशे में दरार, तिरुवनंतपुरम में इमरजेंसी लैंडिंग

एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के शीशे में दरार, तिरुवनंतपुरम में इमरजेंसी लैंडिंग

तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे से सऊदी अरब के लिए शनिवार को उड़ान भरने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के शीशे में दरार का पता चलने पर आपात स्थिति में यहां पर उतरना पड़ा।

एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान के शीशे में दरार, तिरुवनंतपुरम में इमरजेंसी लैंडिंग- India TV Hindi Image Source : FILE एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान के शीशे में दरार, तिरुवनंतपुरम में इमरजेंसी लैंडिंग

तिरुवनंतपुरम: तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे से सऊदी अरब के लिए शनिवार को उड़ान भरने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के शीशे में दरार का पता चलने पर आपात स्थिति में यहां पर उतरना पड़ा। हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुबह सात बजकर 52 मिनट पर उड़ान भरने के एक घंटे के भीतर ही पायलट ने विमान के शीशे में दरार देखने पर तिरुवनंतपुरम लौटने का फैसला किया। इसके बाद आठ बजकर 50 मिनट पर आपात स्थिति में विमान हवाईअड्डे पर उतरा। 

कोविड-19 पाबंदी के कारण कुछ गंतव्य स्थानों तक अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर पाबंदी के कारण विमान में कोई यात्री नहीं था और यह माल ढुलाई कर रहा था और उसमें चालक दल के आठ सदस्य थे। तिरुवनंतपुरम हवाईअड्डे के निदेशक सी वी रवींद्रन ने बताया कि पायलट समेत चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि यदि उड़ान पूर्व जांच में ही दरार का पता चला होता तो विमान ने उड़ान नहीं भरी होती और इसलिए उड़ान के दौरान ही दरार आयी होगी। उन्होंने कहा कि इस विमान को 'वंदे भारत मिशन' के तहत भारतीय यात्रियों के साथ सऊदी अरब के दम्माम से वापस आना था। 

Latest India News